Koffee With Karan 6 में महिलाओं को लेकर दिया गया विवादित बयान केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के लिए गले की फांस बनता हुआ नजर आ रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने पहले ही सस्पेंड कर दिया है. अब शेविंग रेजर जिलेट माक3 ने भी पंड्या से दूरी बना ली है. जिलेट के प्रवक्ता ने कहा कि हार्दिक पंड्या के हालिया कमेंट को कंपनी किसी भी तरह स्वीकार नहीं करती है. हार्दिक का बयान हमारे आदर्शों से अलग है. हम अगले आदेश तक उनसे दूरी बना कर रखेंगे.
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे वक्त में जब महिला सशक्तिकरण को लेकर समाज में गंभीर विमर्श चल है रहा है, ऐसे में उनका ये बयान उन्हें काफी नुकसान पहुंचा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट्स आमिर खान और गोल्फर टाइगर वुड्स का उदाहरण देकर बता रहे हैं, किस तरह विवाद में पड़ने के बाद विज्ञापनदाता कंपनियां इनसे दूर हो गई थीं.
माना जा रहा है केएल राहुल और हार्दिक पंड्या से और भी विज्ञापनदाता कंपनियां दूरी बना सकती हैं. हार्दिक फिलहाल 7 ब्रैंड्स के लिए विज्ञापन करते है वहीं राहुल पूमा और फिटनेस स्टार्टअप क्योरफिट से जुड़े हैं.
'द वॉयस इंडिया' से कनिका कर रही हैं छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू, मेंटर के रोल में आएंगी नजर
बता दें कि कॉफी विद करन 6 के एपिसोड में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने महिलाओं को लेकर कई विवादित बयान दिए थे, जिसे लेकर कंट्रोवर्सी गहरा गई थी. इस कंट्रोवर्सी के मद्देनजर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पार्टनर हॉटस्टार ने 'कॉफी विद करन' के रविवार के एपिसोड को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था.
यह भी देखें: