Koffee With Karan 6: भाभी 'ऐश्वर्या' की इस आदत को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं श्वेता बच्चन
श्वेता ने कहा कि ऐश्वर्या एक बहुत ही अच्छी मां और सेल्फ मेड वूमेन है. उनमें ये बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. लेकिन वो फोन और मैसेज का जवाब नहीं देती हैं इस बात से मुझे चिढ़ है.
![Koffee With Karan 6: भाभी 'ऐश्वर्या' की इस आदत को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं श्वेता बच्चन Koffee With Karan 6: Shweta Bachchan don't like Sister-in-law Aishwarya's this habit Koffee With Karan 6: भाभी 'ऐश्वर्या' की इस आदत को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं श्वेता बच्चन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/21185359/aish-sjweta.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan 6 के पिछले एपिसोड में 'जूनियर बी' यानि अभिषेक और उनकी बहन श्वेता नंदा बच्चन मेहमान बनकर पहुंचे थे. दोनों भाई बहन ने करन के शो को बहुत एंजॉय किया और एक दूसरे के कई राज खोले. शो के दौरान करन ने अभिषेक से पूछा कि वो मां जया बच्चन से ज्यादा डरते हैं या फिर पत्नी ऐश्वर्या से? अभिषेक ने कहा कि मैं अपनी मां से ज्यादा डरता हूं. तभी उनकी बहन श्वेता ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा ये पत्नी से ज्यादा डरते हैं.
श्वेता ने शो के दौरान करन के सवालों के बड़ी ही बेवाकी से जवाब दिया. करन ने श्वेता से पूछा कि आप अपनी भाभी की किस आदत को नापसंद करती है, किसे पसंद करती हैं और किस आदत को टॉलरेट करती हैं? इस सवाल के जवाब में श्वेता ने कहा, "ऐश्वर्या एक बहुत ही अच्छी मां और सेल्फ मेड वूमेन है. उनमें ये बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. लेकिन वो फोन और मैसेज का जवाब नहीं देती हैं, इस बात से मुझे चिढ़ है. ऐश्वर्या के टाइम मैनेजमेंट को मैं टॉलरेट करती हूं."
It's settled! There's a clear Mama's boy and Daddy's girl in the Bachchan house. #KoffeeWithKaran #KoffeeWithBachchans pic.twitter.com/pb9A3yuXBY
— Star World (@StarWorldIndia) January 20, 2019
एपिसोड के दौरान अभिषेक ने बताया कि उनका और उनकी मां जया बच्चन का रिश्ता बिल्कुल फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के किरदारों की तरह है. बिल्कुल वैसे ही जैसे फिल्म में बेटा घर के अंदर पैर रखता है और मां को होश आ जाता है.
Share if you have a brother like @juniorbachchan. #KoffeeWithKaran #KoffeeWithBachchans pic.twitter.com/tY8YueQlni
— Star World (@StarWorldIndia) January 20, 2019
अभिषेक ने बतया कि वो अपनी मां के बहुत करीब हैं. जबकि श्वेता दी पिता (अमिताभ बच्चन) की आंखों का तारा हैं. उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन के लिए, श्वेता हर किसी से ऊपर हैं, यहां तक कि अगर भगवान भी नीचे आते हैं और अगर श्वेता दी वहां पर हैं! तो उनके लिए और कुछ मायने नहीं रखता.
Just like your family, the Bachchans have their own Family WhatsApp Group! #KoffeeWithKaran #KoffeeWithBachchans pic.twitter.com/yTztYN7B5B
— Star World (@StarWorldIndia) January 20, 2019
बता दें कि अभिषेक और श्वेता, करन को बचपन से जानते हैं. शो में तीनों ने अपने बचपन से जुड़ी हुई यादों को भी लोगों के साथ शेयर किया.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)