रविवार को 'कॉफी विद करन 6' का एक स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट किया गया. इस एपिसोड में सीजन के उन सभी वीडियोज़ को दिखाया गया जिन्हें कट कर दिया गया था. इस एपिसोड में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का भी एक वीडियो दिखाया गया. इस वीडियो में आलिया ने अपनी शादी को लेकर कहा कि जब आप सही इंसान से मिलते हैं तो आपको अपने आप शादी की फीलिंग आती है.


शादी के सवाल पर आलिया ने कहा, "जैसे ही आप सही इंसान से मिलते है आपको अपने आप शादी की फीलिंग आती है. उन्होंने कहा, "सच कहूं तो एक वक़्त मैंने सोचा था कि मैं तब तक शादी नहीं करूंगी जब तक मैं 30 साल की नहीं हो जाती हूं. मुझे काम करने की जरूरत है. लेकिन जब आपको लगता है कि आप एक ऐसी जगह पर हैं जहां आप सहज हैं और यह शांतिपूर्ण और सही लगता है. तब टाइम कोई मायने नहीं रखता है."





आलिया ने आगे कहा, "वैसे भी, अब यह साबित हो गया है कि यह अभिनेता नहीं हैं जो फिल्म चलाते हैं बल्कि ये फिल्म का कंटेंट है. इसलिए, मैं शादीशुदा हूं या सिंगल हूं या रिश्ते में हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता."





बता दें कि 'कॉफी विद करन 6' का ये सीजन एक्शन, ड्रामा और कंट्रोवर्सी से भरपूर रहा. जहां इस सीजन की शुरुआत में केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के बयान को लेकर विवाद हुआ. वहीं अजय देवगन ने 'सीजन ऑफ द आंसर' देकर स्पोर्टस ऑडी कार जीती थी.


5 साल में 1 बार वोट पाने के लिए जनता को 'मामा' बनाती राजनीति की घंटी बजाओ