रविवार रात करन जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करन 6' का आखिरी एपिसोड प्रसारित किया गया. बीते रोज के एपिसोड में बॉलीवुड की दो गॉर्जियस दीवाज़ प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर पहुंची थीं. 'कॉफी विद करन 6' का ये सीजन एक्शन, ड्रामा और कंट्रोवर्सी से भरपूर रहा. जहां इस सीजन की शुरुआत में केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के बयान को लेकर विवाद हुआ. वहीं अजय देवगन ने 'सीजन ऑफ द आंसर' देकर स्पोर्टस ऑडी कार जीती थी.


पंड्या के बायान से हुआ था विवाद


'कॉफी विद करन 6' की शुरुआत में क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए थे. इस बयान के बाद इन दोनों को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों को सस्पेंड कर दिया था.






शाहिद ने करीना से लेकर प्रियंका तक की खुलकर बात


अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने भाई ईशान खट्टर के साथ शो में शिरकत की थी. यहां पर शाहिद ने करीना से लेकर प्रिंयका तक के साथ रिलेशन पर खुलकर बात की. शाहिद ने कहा, "मैं करीना के साथ काफी लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में था. लेकिन प्रियंका के साथ काफी कम वक्त रिलेशनशिप में रहा. मैं आज जो भी हूं उन्हीं एक्स्पीरियंसेस की वजह से हूं जिनसे मैं गुजरा हूं. मैं उनमे से किसी भी याद को नहीं मिटाना चाहता हूं."





भाभी ऐश्वर्या की इस आदत से है श्वेता नंदा को चिढ़


इस बार के सीजन में अभिषेक बच्चन अपनी बहन श्वेता नंदा बच्चन के साथ पहुंचे थे. शो को दौरान श्वेता नंदा ने अपनी मां जया बच्चन से लेकर भाभी ऐश्वर्या तक को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी भाभी ऐश्वर्या फोन और मैसेज का जवाब नहीं देती हैं, इस बात से उन्हे चिढ़ होती है.





अजय देवगन ने दिया आंसर ऑफ द सीजन और जीती ऑडी कार


अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ करन के टॉक शो में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने करन के एक सवाल का ऐसा जवाब दिया गया कि उनके उस जवाब को 'आंसर ऑफ द सीजन' चुना गया और इसके लिए उन्हे स्पोर्टस ऑडी कार गिफ्ट की. अजय ने कहा था कि मुझे ये अंधविश्वास था कि अपकी K नाम से शुरू होने वाली सभी फिल्में सुपर हिट होती हैं. लेकिन ये अंधविश्वास सिर्फ तब तक रहा जब तक मैंने आपके साथ 'काल' फिल्म नहीं कर ली थी. अजय ने 2005 में करन जौहर के प्रोडक्शन के साथ 'काल' फिल्म में काम किया था जो की उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों से एक थी. अजय को इस जवाब के लिए ऑडी कार मिली.





आज तक नहीं हुआ करीना और अमृता सिंह का आमना-सामना


कल रात के शो में करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने शिरकत की. प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास से शादी के बाद पहली बार करन के शो में आईं थीं, वहीं करीना, तैमूर के जन्म के बाद पहली बार इस शो में शरीक हुईं. यहां पर इन दोनों ने अपनी जिंदगी के कई सिक्रेट्स को शेयर किया. करीना ने बताया कि वो आज तक सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से नहीं मिली हैं.





जाह्नवी ने अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ की थी शिरकत


बी टाउन के मोस्ट पॉपुलर भाई-बहन की जोड़ी अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर पहूंचे थे. इस दौरान दोनों की ही पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स फैंस के सामने आ गए. अर्जुन कपूर ने शो में साफ कर दिया था कि वो सिंगल नहीं हैं वहीं उनकी बहन जाह्नवी कपूर ने भी अपने फर्स्ट लव के बारे में बताया है. जाह्नवी ने बताया कि राजकुमार राव उनका पहले प्यार थे. हालांकि वो मजह एक अभिनेता के तौर पर ये बात कर रही है.





सारा ने पिता सैफ से सामने बताय कार्तिक आर्यन को क्रश


सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान के साथ पहुंचे थे. सारा ने सैफ के सामने बताया था कि अभिनेता कार्तिक आर्यन उनके क्रश रहे हैं. बाद में जब कार्तिक आर्यन करन के शो पर आए तो उन्होंने कहा कि सारा एक राजकुमारी हैं उनके लिए कोई राजकुमार ही होगा.





(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


नमस्ते भारत (25.02.2019): देशभर की बड़ी खबरों के लिए देखिए आज का फुल एपिसोड