Koffee With Karan Season 7: 'फोन में दीपिका का नंबर कैसे सेव किया है’- करण के इस सवाल पर रणवीर सिंह ने किया बड़ा खुलासा
Ranveer Singh In Koffe With Karan: कॉफी विद करण (Koffee With Karan) शो में रणवीर सिंह ने कई सारे सीक्रेट खोले, उन्होंने यह भी बताया कि वह लड़कियों के कपड़े पहनना पसंद करते हैं.
Koffee With Karan Season 7: फिल्म निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan)में अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh)ने तहलका मचा दिया. करण जौहर के इस शो के सातवें सीजन के पहले एपिसोड को रणवीर विवादों में ले आए. इतना ही नहीं आलिया भट्ट (Aalia Bhatt) के साथ शो में आए रणवीर ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से जुड़ी बातें शेयर की. करण जौहर के हर एक सवाल पर रणवीर ने बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने फैशन इंट्रेस्ट को लेकर भी अपना रैवाया साफ कर दिया.
करण जौहर के शो में रणवीर सिंह ने अभिनेत्री आलिया के साथ शिरकत की थी. दोनों ने ढेरों मस्ती की साथ ही अपने कुछ राज खोले. ओटीटी के सबसे पॉपुलर शो कॉफी विद करण के सातवें सीजन में एक नया पैटर्न जोड़ा गया है. इसका नाम है कॉफी बिंगो सेशन जिसमें स्टार्स को कुछ अजीब सवालों के जवाब देने होते हैं. इसमें रणवीर सिंह से करण जौहर ने पूछा, उन्होंने पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का मोबाइल नंबर अपने फोन में किस नाम से सेव कर रखा है?
इस सवाल पर रणवीर ने बताया कि, उन्होंने दीपिका का नंबर बेबी नाम से सेव किया है, साथ ही बेबी (Baby) के आगे एक छोटे बच्चे की इमोजी और पिंक हार्ट इमोजी लगाई है. बिंदास-बेबाक रणवीर के इस अंदाज को करण जौहर (Karan Johar ने क्यूट बताया. आलिया भी ये सुनकर मुस्कुराती दिखीं. रणवीर की दीपिका के साथ इंस्टाग्राम पर सभी तस्वीरों में वह #baby जरूर लिखते हैं. ये खासतौर पर दीपिका के लिए ही है.
View this post on Instagram
इसके अलावा करण ने रणवीर से पूछा कि, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को शादीशुदा जिंदगी को लेकर कौन सी एक एडवाइस देना चाहेंगे? इस पर रणवीर ने कहा कि, दोनों लाइफ के छोटे-छोटे मोमेंट्स एंजॉय करें.
अपने फैशन और कपड़ों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले अभिनेता से ड्रेसिंग सेंस पर भी सवाल पूछे गए. रणवीर ने बताया कि, हां मैं महिलाओं के वॉर्डरोब से कपड़े पहनना पसंद करता हूं. मुझे यूनिक फैशन और खासतौर लाउड फैशन पसंद है. लोगों को ये अजीब लगता है तो मैं क्या करूं? करण जौहर और आलिया इस बात पर हंसते दिखे.
View this post on Instagram
शो में रणवीर ने एक वाकया शेयर किया, उन्होंने बताया कि, उनकी लाइफ में एक पल ऐसा भी आया था, जब वो सोकर उठे तो उन्होंने खुद को फुटपाथ पर पाया. रणवीर ने बताया कि ये उनके कॉलेज के दिनों की बात है. यूनिवर्सिटी में वह पार्टी किये थे और अगली सुबह फुटपाथ पर उनकी आंख खुली. एक्टर के इस खुलासे बाद करण जौहर और आलिया भट्ट को बहुत बड़ा झटका लगा.
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में आलिया और रणवीर का फर्स्ट एपिसोड बेहद एंटरटेनिंग रहा. शो के स्ट्रीम होते ही सोशल मीडिया पर इसकी बातें होने लगी हैं. वहीं शो में अक्षय कुमार और अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु वाला एपिसोड भी काफी चर्चा में बना हुआ है. आगे कॉफी विद करण में सेलेब्स के और क्या-क्या राज पता चलते हैं.