Koffee With Karan 8: निसा की ट्रोलिंग को लेकर क्या बोले अजय देवगन? बेटी के बॉलीवुड डेब्यू पर कह दी ये बात
Koffee With Karan 8: अजय देवगन को करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 में देखा गया. इस दौरान उन्होंने बेटी निसा को लेकर ट्रोलिंग और बॉलीवुड डेब्यू पर बात की.
![Koffee With Karan 8: निसा की ट्रोलिंग को लेकर क्या बोले अजय देवगन? बेटी के बॉलीवुड डेब्यू पर कह दी ये बात Koffee With Karan 8 Ajay Devgn on Nysa trolling Bollywood debut Koffee With Karan 8: निसा की ट्रोलिंग को लेकर क्या बोले अजय देवगन? बेटी के बॉलीवुड डेब्यू पर कह दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/21/1c7313a19a7b6551abd556a9093a39b61703151374195587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan 8: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन हाल ही में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में अपीयर हुए. उनके साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी साथ थे. यहां शो में अजय देवगन ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने बेटी निसा की ट्रोलिंग को लेकर रिएक्ट किया. साथ ही निसा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी बात की.
ट्रोलिंग पर क्या बोले अजय देवगन?
करण जौहर से बात करते हुए अजय ने कहा- 'निसा को ये पसंद नहीं है. मुझे भी ये पसंद नहीं है. लेकिन आप इसे चेंज नहीं कर सकते. आपको इसके साथ ही रहना पड़ता है. कुछ लोग आपके बारे में बकवास करते हैं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि दुनिया भी आपके बारे में ऐसा ही सोचती है. वर्ना, सोशल मीडिया काम नहीं करता. आप लोगों के बारे में अच्छी बातें लिखते हैं, लेकिन किसा का भी इसे पढ़ने में इंटरेस्ट नहीं है.' रोहित शेट्टी ने इस बारे में कहा, 'हर कोई ट्रोल होता है.'
बॉलीवुड डेब्यू करेंगी निसा देवगन?
वहीं निसा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अजय देवगन ने कहा ,'फिलहाल वो फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आना चाहती है. पर आगे चलकर अगर कुछ बदलता है तो इसके बारे में सोच सकती है.'
वहीं बता दें कि एक पुराने इंटरव्यू में काजोल ने कहा था कि निसा का बॉलीवुड ज्वॉइन करने का कोई प्लान नहीं है.
मालूम हो कि अजय देवगन जल्द ही फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. सिंघम अगेन के अलावा वो औरों में कहां दम था, शैतान और मैदान जैसी फिल्मों में दिखेंगे. पिछली बार अजय देवगन को भोला में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- 'दीया और बाती हम' शो का जल्द आ रहा है दूसरा सीजन, सीरियल में अनस-दीपिका की जगह नजर आएंगे ये स्टार्स?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)