Koffee With Karan 8: करण जौहर (Karan Johar) का मोस्ट पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' का सीजन 8 (Koffee With Karan 8) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ये शो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तहलका मचाने के लिए जाना जाता है. इस टॉक शो के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​और वरुण धवन (Varun Dhawan) करण जौहर के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आएंगें और कईं चौंकाने वाले खुलासे भी करेंगे.


दिलचस्प बात ये है कि वरुण और सिद्धार्थ ने 2012 में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं ‘कॉफी विद करण 8’ में पहुंचे इन दोनों एक्टर्स को लेकर शो में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल केजेओ ने बताया कि सिद्धार्थ और वरुण शुरू में नहीं चाहते थे कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया भट्ट को कास्ट किया जाए.


'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया को नहीं चाहते थे वरुण-सिद्धार्थ?
'कॉफी विद करण' सीजन 8 के अपकमिंग एपिसोड में वरुण और सिद्धार्थ मल्होत्रा करण जौहर के साथ आइकॉनिक काउच पर नजर आएंगें. ये एपिसोड 23 नवंबर की आधी रात को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. वहीं बताया जा रहा है कि करण जौहर ने शो के दौरान खुलासा किया है कि सिद्धार्थ और वरुण ने उन्हें मैसेज भेजकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया को कास्ट करने पर ऑब्जेक्शन उठाया था.


करण ने कहा, "मुझे अभी भी आलिया के साथ याद है, जब वह पहली बार अंदर आई थी, तो आप दोनों ने वास्तव में मुझे मैसेज  भेजा था कि आप उसे कास्ट नहीं कर सकते. आप में से एक ने कहा कि वह बहुत छोटी है. मैं कह रहा हूं कि यह इस तरह शुरू हुआ था लेकिन जब हमने उसके साथ शूट किया, उसके 3 महीने बाद एक फोटोशूट के लिए, मुझे याद है कि वह शांत खड़ी थी और उसने आप दोनों में से किसी की ओर भी नहीं देखा. या तो वह कॉन्सियस थी या शर्मीली थी, क्योंकि आप सभी मुझे पहले से ही जानते थे. वह मुझे नहीं जानती थी बिल्कुल भी. हमने फोटोशूट किया और उसके ठीक बाद, मेरा मतलब है कि मुझे पहली बार में ही पता चल गया था."


 






सिद्धार्थ ने आलिया की तारीफ की
हालांकि, सिद्धार्थ ने ऐसा कोई भी मैसेज भेजने से इनकार किया. इस पर करण ने कहा, "आप दोनों नहीं चाहते थे कि मैं उसे कास्ट करूं. दिखावा करना बंद करें, आप मुझे दूसरी लड़कियों की तस्वीरें भेजते रहे." वहीं सिद्धार्थ ने आलिया की तारीफ करते हुए कहा, "लेकिन देखिए, यह वंडरफुल था, कि वह यहां पहले से ही अंडरडॉग्स में थी, फिर वह उभरी."


'कॉफी विद करण 8' में ये सेलेब्स कर चुके हैं शिरकत
बता दे कि करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 8 में अब तक कईं सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं. सबसे पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर ने खूब धमाल मचाया था. इसके बाद देओल ब्रदर्स सनी देओल और बॉबी देओल ने इंडस्ट्री को लेकर कईं खुलासे किए थे. अनन्या और सारा ने भी एक साथ शो में शिरकत की थी और अपनी लव लाइफ, ब्रेकअप सहित कईं राज बताए थे. वहीं करीना और आलिया ने भी करण जौहर के शो में खूब मस्ती-मजाक किया था. अब अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ और वरुण हंगामा मचाने वाले हैं.