Koffee With Karan:रणवीर का विवादित बयान हुआ वायरल, अनुष्का से पूछा ऐसा भद्दा सवाल
वायरल वीडियो में रणवीर एक सवाल पूछते हैं जिसे सुनकर अनुष्का हैरान हो जाती हैं, वहीं शो के होस्ट करन जौहर हंसने लगते हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और करन जौहर की काफी आलोचना की जा रही है.
Koffee With Karan 6 में केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के बयानों के लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीसीसीआई ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें टीम इंडिया से सस्पेंड कर दिया. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद 'कॉफी विद करन' का एक और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर लोग रणवीर सिंह और करन जौहर को ट्रोल कर रहे हैं.
इस वीडियो क्लिप में रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा को छेड़ते हुए कहते नजर आ रहे हैं ''क्या तुम अपनी बैक पर पिंच (Pinch) करवाना चाहती हो ? मैं यहीं पर हूं.'' रणवीर का ये कमेंट सुनकर अनुष्का हैरान हो जाती हैं. वहीं रणवीर के इस अजीबो-गरीब कमेंट पर शो के होस्ट करन जौहर हंसने लगते हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और करन जौहर की काफी आलोचना की जा रही है.
बता दें कि ये रणवीर सिंह और करन जौहर पर कई बार अश्लीलता फैलाने के आरोप लग चुके हैं. AIB के एक शो में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और करन जौहर ने होस्टिंग की थी. जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
'द वॉयस इंडिया' से कनिका कर रही हैं छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू, मेंटर के रोल में आएंगी नजर
कॉफी विद करन 6 के एपिसोड में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने महिलाओं को लेकर कई विवादित बयान दिए थे, जिसे लेकर कंट्रोवर्सी गहरा गई थी. इस कंट्रोवर्सी के मद्देनजर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पार्टनर हॉटस्टार ने 'कॉफी विद करन' के रविवार के एपिसोड को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था. यह भी देखें: