'कॉफ़ी विद करन 6' का पिछला एपिसोड बहुत ही खास था. करन जौहर के टॉक शो के पिछले एपिसोड में बॉलीवुड की दो गॉर्जियस दीवाज़ प्रियंका चोपड़ा जोनास और करीना कपूर खान पहुंची थीं. अमेरिकी संगीतकार निक जोनास के साथ शादी के बाद प्रियंका पहली बार करन के शो में आईं. वहीं करीना ने तैमूर अली खान के जन्म के बाद पहली बार शो में शिरकत की.


करन जौहर ने प्रियंका चोपड़ा से निक जोनास के साथ शादी को लेकर खुलकर बात की. प्रियंका ने बताया कि शादी की तस्वीरों में 30 दांत दिखाने के लिए निक आज भी उनका मजाक उड़ाते हैं. उनकी शादी बहुत ही मजेदार शादी थी. इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. तभी करन ने प्रियंका पर कटाक्ष करते हुए कहा, "हां ये बहुत अच्छी शादी थी, लेकिन आपने हममें से किसी को नहीं बुलाया."


करन के इस सवाल पर पलटवार करते हुए प्रियंका ने कहा, "हां मैंने आपको नहीं बुलाया क्योंकि आपने भी मुझे अपने बहुत सारे फंक्शन्स में नहीं बुलाया है." प्रियंका का ये जवाब सुनकर करीना जोर-जोर से ताली बजाकर हंसने लगी.









प्रियंका के इस जवाब पर करन ने कहा कि मेरी जिंदगी में ऐसा कोई खास मूवमेंट आया नहीं आया कि मैं आपको निमंत्रण देता. उन्होंने आगे कहा कि वो इतने तक भाग्यशाली नहीं रहे हैं कि उनकी शादी हो. लेकिन अगर वो ऐसा करते हैं, तो प्रियंका को निश्चित रूप से निमंत्रण देंगे.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


नमस्ते भारत (25.02.2019): देशभर की बड़ी खबरों के लिए देखिए आज का फुल एपिसोड