Koffee With Karan Season 8: 'कॉफी विद करण' के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, दिखाया जाएगा बॉलीवुड के इस फेमस कपल की शादी का वीडियो!
Koffee With Karan Season 8: करण जौहर का रियलिटी शो 'कॉफी विद करण' बहुत जल्द शुरू होने वाला है. वहीं इस बार शो के 8वें सीजन में कुछ ऐसा होने जा रहा है, जो शो के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ.
![Koffee With Karan Season 8: 'कॉफी विद करण' के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, दिखाया जाएगा बॉलीवुड के इस फेमस कपल की शादी का वीडियो! koffee with karan season 8 deepika padukone and ranveer singh the firt guest couple wedding video to be aired for first time ever reports Koffee With Karan Season 8: 'कॉफी विद करण' के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, दिखाया जाएगा बॉलीवुड के इस फेमस कपल की शादी का वीडियो!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/7c70eb12cff380aa5dab0e903fabf9361697898191813851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan Season 8: करण जौहर का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'कॉफी विद करण' 26 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है. इस दौरान शो से जुड़े रोज नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. वहीं इस बार का सीजन बेहद खास होने जा रहा है.
कॉफी विद करण' के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
खबरें हैं कि शो के 8वें सीजन में कुछ ऐसा होने वाला है, जो 'कॉफी विद करण' के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. दरअसल, इस बार करण जौहर के पहले गेस्ट बॉलीवुड के पॉवर पैक्ड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण होंगा.
View this post on Instagram
दिखाया जाएगा रणवीर और दीपिका की शादी का वीडियो
वहीं दीपवीर के फैंस को एक बहुत बड़ा सरप्राइज भी मिलने वाला है. बताया जा रहा है कि शो के दौरान रणवीर और दीपिका की शादी की क्लिप दिखाई जाएगी. बता दें कि फैंस ने अभी तक सिर्फ कपल की शादी की तस्वीरें ही देखी हैं. ऐसे में ये खबर दीपवीर के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है.
इटली में की थी शादी
बता दें कि साल 2018 में दीपिका और रणवीर से इटली में शादी रचाई थी. दीपिका और रणवीर ने सिंधी और कोंकणी रीति रिवाज से शादी की थी। दोनों की इस शाही शादी की तस्वीरें उस वक्त सोशल मीडिया पर छाई रहीं.
वहीं इस बार के सीजन में कौन-कौन से सेलेब्स आने वाले हैं, ये जानने के लिए फैंस बेहद एक्साइडेड हैं. हांलाकि, अभी तक शो में आने वाले मेहमानों की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)