क्या अंकिता लोखंडे लेंगी 'कोई लौट के आया है' में सुरभि ज्योती की जगह?
मुंबई: स्टार प्लस के शो 'कोई लौट के आया है' के स्टार कास्ट एक अच्छे स्टार कलाकारों की टीम है. लेकिन हाल ही में मीडिया शो के मेन-फीमेल लीड एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की जगह बदलने की अफवाहें थीं. 'गितांजली' का किरदार निभाने इस एक्ट्रेस के रोल के पर सस्पेंस गहराया हुआ था.
एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल की खबर के मुताबिक, सीरियल में सुरभि की जगह सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ले सकती हैं. पोर्टल ने यह भी कहा कि सुरभि का बीजी शेड्यूल उनके शो छोड़ने का कारण बन सकता है. अभिनेत्री को बड़े प्रोजेक्ट्स मिले थे इसलिए उन्होंने शो से बाहर जाने का फैसला किया है.
लेकिन अब सुरभि ने इस अफवाह के बारे में खुलासा किया है. एक पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह बकवास है. मैं शो का हिस्सा हूं और इसे नहीं छोड़ रही हूं."
स्टार प्लस के शो 'कोई लौट के आया है' में शोएब इब्राहिम, सुरभि ज्योति और शरद केलकर अहम भूमिका में हैं. सुरभि को जी टीवी शो 'कबूल है' के जरिए सुर्खियां मिली थीं.