Krishna Mukherjee Accuses Shubh Shagun Producer: कृष्णा मुखर्जी टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें मोस्ट पॉपुलर रहे डेली सोप, ‘ये है मोहब्बतें’ से पहचान मिली थी. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा के अपने करियर में, उन्होंने ‘नागिन 3’, ‘कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में’, ‘शुभ शगुन’ और अन्य फेमस सीरियल्स में काम किया है. हाल ही में, कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘शुभ शगुन’ के सेट पर हुए एक दर्दनाक एक्सपीरियंस का खुलासा किया.
कृष्णा मुखर्जी ने शुभ शगुन के निर्माता पर लगाया आरोप
कृष्णा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह पिछले डेढ़ साल से काफी कुछ झेल रही हैं. उन्होंने खुलासा किया कि पहले उनमें इस मुद्दे पर बात करने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब उन्होंने इसे अब और न दबाने का फैसला किया है. अपनी पोस्ट पर निर्माता, कुंदन सिंह को टैग करते हुए, अभिनेत्री आरोप लगाया कि उन्हें प्रोडक्शन हाउस और निर्माता द्वारा बार-बार परेशान किया गया था.
कृष्णा ने लिखा, "मुझमें कभी अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन आज मैंने फैसला किया कि मैं इसे अब और नहीं रोकूंगी. मैं कठिन समय से गुजर रही हूं और पिछले डेढ़ साल मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थे. मैं उदास हूं, परेशान हूं और रो रही हूं. जब मैं अकेली थी तो मेरा दिल टूट गया. यह सब तब शुरू हुआ जब मैंने दंगल टीवी के लिए अपना आखिरी शो "शुभ शगुन" करना शुरू किया. यह मेरी लाइफ का सबसे खराब फैसला था, मैं इसे कभी नहीं करना चाहती थी. लेकिन मैंने दूसरों की बात सुनी और कॉन्ट्रेक्ट साइफ कर लिया. इसके बाद प्रोडक्शन हाउस और निर्माता कुंदन सिंह ने मुझे कई बार परेशान किया है."
प्रोड्यूसर ने मेकअप रूम में कर दिया बंद
इसी पोस्ट में, कृष्णा ने मेंशन किया कि उन्हें प्रोड्यूसर ने मेकअप रूम में बंद कर दिया था. कृष्णा ने लिखा, "उन्होंने एक बार मुझे मेरे मेकअप रूम में भी बंद कर दिया था क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मैंने शूटिंग न करने का फैसला किया क्योंकि वे मुझे मेरे काम के लिए पे भी नहीं कर रहे थे और साथ ही मैं अस्वस्थ थी, वे मेरे मेकअप रूम के दरवाजे को पीट रहे थे जैसे कि वे इसे तोड़ देंगे. जब मैं मैं अपने कपड़े बदल रहा थी. उन्होंने आज तक 5 महीने तक मेरा भुगतान नहीं किया और यह वास्तव में एक बड़ी रकम है, मैं प्रोडक्शन हाउस और दंगल के ऑफिस भी गई लेकिन उन्होंने कभी मुझे एंटरटेन ही नहीं किया."
कृष्णा को मिली कई बार धमकी
कृष्णा ने यह भी बताया कि उन्हें कई बार धमकी दी गई, जिससे वह डर गईं और टूट गईंय. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई उनकी मदद नहीं कर सका. इसके अलावा, अभिनेत्री ने यह भी कहा कि यही वजह है कि वह फिलहाल किसी भी शो में काम नहीं कर रही हैं क्योंकि उन्हें डर है कि ऐसा दोबारा हो सकता है. उन्होंने अपनी पोस्ट में न्याय भी मांगा है.
डिप्रेशन से जूझ रही कृष्णा
कृष्णा ने कैप्शन में एक और नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने बताया कि इस बारे में लिखते समय उनके हाथ अभी भी कांप रहे थे, लेकिन उन्हें लिखना पड़ा. कृष्णा ने शेयर किया कि वह इस वजह से एंग्जाइटी और डिप्रेशन से जूझ रही हैं. कृष्णा ने आगे लिखा है, “ हम अपनी भावनाओं को छिपाते हैं और सोशल मीडिया पर बेहतर पक्ष दिखाते हैं. लेकिन ये रियलिटी है. मेरा परिवार मुझसे ऐसा नहीं करने के लिए कह रहा था. पोस्ट करने के लिए क्योंकि वे अभी भी डरे हुए हैं अगर ये लोग आपको नुकसान पहुंचाएंगे तो क्या होगा? लेकिन मुझे क्यों डरना चाहिए? ये मेरा अधिकार है, और मुझे न्याय चाहिए.''
कृष्णा मुखर्जी के सपोर्ट में आए कई एक्टर-एक्ट्रेसेस
वहीं जैसे ही कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, बड़ी संख्या में लोगों ने उनके लिए सपोर्ट दिखाना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने कहा, "मैंने तुम्हें धैर्यवान और शांत रहते हुए देखा है, लेकिन अब और नहीं, बेबी. मुझे खुशी है कि तुमने इसके बारे में बात की क्योंकि हमें न्याय की जरूरत है. कुछ गंभीर कार्रवाई करने का समय है!!! मजबूत रहो." अदिति भाटिया ने लिखा, "न्याय दिया जाना चाहिए. आप जिस दौर से गुजरे हैं उसे जानकर मुझे दुख होता है." वहीं श्रद्धा आर्या ने लिखा, "यह भयानक है, आइए हम सब एक साथ मिलें और सर्व देम राइट!!! आप अकेले नहीं हैं कृष्णा मुखर्जी !!!"
ये भी पढ़ें:-पहली शादी टूटने पर इस एक्ट्रेस को आता था मरने का ख्याल, मुश्किल हालातों से खुद को किया इस तरह बाहर, जानें कौन हैं वो