Krishna Mukherjee Wedding: बंगाली शादी के बाद व्हाइट साड़ी में पारसी दुल्हन बनीं कृष्णा मुखर्जी, फ्लॉन्ट किया सिंदूर, देखें झलकियां
Krishna Mukherjee Parsi Wedding: ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने बंगाली शादी के बाद अपने पति चिराग बाटलीवाला के साथ पारसी वेडिंग की, जिसकी झलकियां सामने आई हैं.
![Krishna Mukherjee Wedding: बंगाली शादी के बाद व्हाइट साड़ी में पारसी दुल्हन बनीं कृष्णा मुखर्जी, फ्लॉन्ट किया सिंदूर, देखें झलकियां Krishna Mukherjee Parsi wedding With Chirag Batliwala After Bengali Wedding See Glimpse Here Krishna Mukherjee Wedding: बंगाली शादी के बाद व्हाइट साड़ी में पारसी दुल्हन बनीं कृष्णा मुखर्जी, फ्लॉन्ट किया सिंदूर, देखें झलकियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/8f0de40beb3dbee575d1ee675ebf055c1678756903986454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Krishna Mukherjee Wedding: ‘ये है मोहब्बतें’ से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी अपने प्यार चिराग बाटलीवाला (Chirag Batliwala) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 13 मार्च 2023 को कृष्णा मुखर्जी ने पहले बंगाली रीति-रिवाज से शादी की और फिर दोनों ने पारसी रीति-रिवाज से शादी की. उनकी पारसी वेडिंग की तस्वीरें सामने आई हैं. आइए आपको दिखाते हैं.
कृष्णा मुखर्जी की पारसी वेडिंग
‘नागिन’ एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी के पति चिराग बाटलीवाला पारसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में बंगाली शादी के बाद उन्होंने अपने पति के धर्म के अनुसार भी शादी रचाई. पारसी वेडिंग में कृष्णा और चिराग बहुत प्यारे लग रहे थे. चिराग ने पारसी ग्रूम लुक चुना था. उन्होंने व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पारसी टोपी भी पहनी थी. वहीं, कृष्णा मुखर्जी ने व्हाइट साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने सीधा पल्लू के साथ ड्रैप किया था और इसे एक स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
View this post on Instagram
कृष्णा मुखर्जी का पारसी लुक
एक्ट्रेस ने एक नेकलेस के साथ अपने लुक को सिंपल रखा था और मांग में लगे सिंदूर और चूड़ा को फ्लॉन्ट किया था. कम मेकअप और गजरे में बंधा बन उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था. वह अपने पारसी ब्राइडल लुक में बहुत सुंदर लग रही थीं. एक्ट्रेस के पारसी वेडिंग से कई वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक वीडियो में एक्ट्रेस को अपने पति चिराग के साथ रोमांटिक डांस करते हुए भी देखा गया. ब्राइडल एंट्री के दौरान भी वह अपने पति के साथ झूमते हुए नजर आईं.
कृष्णा मुखर्जी का बंगाली लुक
कृष्णा मुखर्जी ने अपनी बंगाली शादी में एकदम ट्रेडिशनल दुल्हन बनी थीं. उन्होंने व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, जिस पर चौड़ा रेड बॉर्डर था. इसे एक्ट्रेस ने रेड ब्लाउज और रेड बॉर्डर वाले व्हाइट ब्लाउज के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने डबल मोतियों का हार पहना था. माथा पट्टी और इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया था. ओवरऑल ब्राइडल लुक में कृष्णा की सुंदरता देखने लायक थी. चिराग भी बंगाली ग्रूम लुक में जच रहे थे.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)