17 घंटे तक टॉक्सिक सेट पर एक्ट्रेस को करना पड़ा था काम, मेंटल हेल्थ पर पड़ा था असर, TV छोड़ अब कर रही ये
Kritika Kamra Birthday: कृतिका कामरा ने टीवी इंडस्ट्री से नेम-फेम पाया था. लेकिन फिर उन्होंने टीवी की दुनिया का बाय बाय बोल दिया. एक्ट्रेस अब ओटीटी के लिए काम करती हैं.
Kritika Kamra Birthday: कृतिका कामरा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने कितनी मोहब्बत है से पहचान बनाई थी. करण कुंद्रा संग उनकी जोड़ी को पसंद किया गया था. एक्ट्रेस ने टीवी के जरिए खूब नाम कमाया. लेकिन फिर बाद में परेशान होकर टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली. अब वो ओटीटी स्पेस में नजर आती हैं. इसके अलावा फिल्में भी करती हैं.
2017 में एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी थी. कृतिका को लगने लगा था कि उनकी क्रिएटिविटी में रुकावट आ रही है. वो टीवी पर काम करने को लेकर कम्फर्टेबल नहीं थीं. उन्होंने बताया था कि लगातार 17 घंटे काम करने के बाद उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ने लगा था.
View this post on Instagram
क्यों छोड़ी टीवी इंडस्ट्री?
बॉलीवुड बबल से बातचीत में उन्होंने कहा था- इसे लेकर ईमानदारी से बात करते हैं. टीवी पर काम करना कम्फर्टेबल नहीं है. वो सेट, लाइफ ग्लैमरस नहीं है. आपकी शूटिंग लाइफ और वर्किंग लाइफ ऐसी है कि आपके पास इसके अलावा और दूसरी लाइफ नहीं है. ये कम्फर्टेबल नहीं है, लेकिन ये सेफ था. लेकिन एक समय के बाद ये बहुत थका देने वाला था. इससे मेरे शरीर और मेंटल हेल्थ पर असर पड़ रहा था. तब भी मैं आगे बढ़ती रही, क्योंकि मैं शूट के लिए जुनूनी थी. मैंने लंबे समय के लिए कोशिश की. लेकिन जब क्रिएटिविटी मरने लगी तो मैंने सोचा बस...अब मैं ये और नहीं कर सकती.
इन फिल्मों और शोज में दिखीं कृतिका कामरा?
कृतिका ने बेस्ट गर्लफ्रेंड, व्हाइट शर्ट, मित्रों और भीड़ जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो फ्रेंड जोन, आई डोंट वॉट टीवी, तांडव, Hush Hush, बंबई मेरी जान, ग्यारह ग्यारह जैसे वेब शोज कर चुकी हैं. अब वो मटका किंग वेब शो में नजर आएंगी.
बता दें कि कृतिका कामरा का 25 अक्टूबर को बर्थडे है.
ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai बच्चन के कजिन की पार्टी में क्यों नहीं गए थे अभिषेक बच्चन? खुल गया राज