Watch: जब अली असगर के 'मजाक' को सहन नहीं कर पाए थे केआरके, पैर पटक कर अवॉर्ड फंक्शन से चले गए थे एक्टर
Ali Asgar: एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान का ये किस्सा है, जहां सभी टीवी जगत के सेलेब्स को उनके बेहतरीन काम के लिए अवॉर्ड्स से नवाजा जा रहा था. वहीं केआरके के साथ अली असगर ने एक शरारत कर दी थी..
![Watch: जब अली असगर के 'मजाक' को सहन नहीं कर पाए थे केआरके, पैर पटक कर अवॉर्ड फंक्शन से चले गए थे एक्टर KRK could not tolerate Ali Asgars joke Actor stomped his feet Furiously at the award function watch video Watch: जब अली असगर के 'मजाक' को सहन नहीं कर पाए थे केआरके, पैर पटक कर अवॉर्ड फंक्शन से चले गए थे एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/05c88ab0bba3e961a7d5e81ba210ea561684415959380711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KRK could not tolerate Ali Asgars Joke: टीवी इंडस्ट्री में हर कोई इस अवॉर्ड को लेना पसंद करता है. इसे कहते हैं बाल्टी अवॉर्ड. बाल्टी अवॉर्ड देने से पहले एक छोटा सा एवी दिखाया जाता है. जिसमें स्क्रीन पर कमाल आर खान की एंट्री होती है. केआरके एवी में एक लड़की को 'गुंडों' से बचाते दिखते हैं. इस दौरान केआरके कहते हैं कि जिस इंडस्ट्री में तुम काम करते हो ना उस इंडस्ट्री का मैं सुपरस्टार हूं. मैं हूं बॉलीवुड का असली किंग खान- कमाल आर खान. ये सुनकर ऑडियंस में बैठे सभी सेलेब्स हंसते नजर आते हैं.
जब केआरके के पास पहुंचे अली असगर
एवी खत्म होते ही, लोग तालियां पीटते हैं. केआरके पर कैमरा पड़ता है तो वे भी हंसते हुए और शर्माते हुए नजर आते हैं. इसके बाद अली असगर घोषणा करते हैं कि इस बार का लाइफ टाइम अचीवमेंट बाल्टी अवॉर्ड जाता है केआरके को. इसके बाद केआरके के चेहरे के रंग बदलते नजर आते हैं. जैसे ही अली असगर और एक्टर सुरेश मैनन केआरके के पास बाल्टी अवॉर्ड लेकर पहुंचते हैं उन्हें अवॉर्ड रिप्रेजेंट करते हुए अली कहते हैं ये आपके लिए सर-गोल्ड बाल्टी अवॉर्ड.
केआरके उस अवॉर्ड को देखते हैं और कहते हैं-'तुम दोनों जोकर्स ने अपनी औकात दिखा दी. दो रुपए के जो जोकर होते हैं वो जोकर ही रहते हैं और जोकर ही रहेंगे जिंदगी भर. टीवी अवॉर्ड्स है तो किसी टीवी वाले को दो, जो भी डिजर्व करता है, मेरा तो कोई लेना देना ही नहीं है.' इसपर अली असगर कहते हैं- ये तो सर आपका बड़प्पन है कि आपको ऐसा लगता है कि आप ये डिजर्व नहीं करते. आप सेक्रिफाइज कर रहे हैं किसी और छोटे मोटे एक्टर के लिए सर. ये आप डिजर्व करते हो सर.
केआरके ने दिखाया जबरदस्त गुस्सा
इसके बाद केआरके उस बाल्टी को गुस्से में पकड़ते हैं और जोर से जमीन पर दे मारते हैं. और धम से पैर पटक कर वहां से जाने लगते हैं. तभी अली असगर कहते हैं अरे सर. इस दौरान केआरके के साथ आए हुए बाकी लोग भी अली पर हाथ उठाने की कोशिश करते दिखते हैं. ये नजारा उस वक्त सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे और माही विज जैसे सेलेब्स देखते रह गए.
ये भी पढ़ें : बिग बॉस 16 में आने से पहले जॉबलेस थे Shalin Bhanot? एक्टर ने बताई सच्चाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)