सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने पर खुश हुए केआरके, बोले- अब विराट कोहली को हटाओ
अभिनेता केआरके ने सौरव गांगुली के BCCI के नए अध्यक्ष बनने पर ऐसा ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने विराट कोहली पर निशाना साधा है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गंगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया अध्यक्ष बनना तय है. ऐसे में जहां दुनिया भर में फैंस उन्हे बधाईयां दे रहे हैं. वहीं इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK) ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. केआरके का रिएक्शन ऐसा है कि उनके इस ट्वीट की हर कोई चर्चा कर रहा है.
केआरके ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा, "मैंने काफी दिनों से क्रिकेट मैच देखना बंद कर दिया है, क्योंकि मैं फिक्स्ड मैच नहीं देखना चाहता. लेकिन अब मुझे आशा है कि ईमानदार क्रिकेटर सौरव गांगुली विराट कोहली को कप्तानी से हटाएंगे और मैं दोबारा मैच देखना शुरू करूंगा."
I stopped watching cricket matches long ago because I don’t want to watch fixed matches. Now I hope that honest cricketer @SGanguly99 will remove #Kohli from captaincy and I will start watching cricket again.👏👏👏
— KRK (@kamaalrkhan) October 14, 2019
केआके का ये ट्वीट विराट कोहली के फैंस को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है और वो इनके इस रवैये की कड़ी से कड़ी आलोचना कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस पर विराट कोहली या केआरके का कोई भी रिएक्शन नहीं आया है.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब केआरके अपने किसी ट्वीट या फिर बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. बल्कि आए दिन किसी ना किसी मुद्दे या फिल्म के रिव्यू को लेकर केआरके कुछ ऐसा कह देते हैं जिसे वो लाइमलाइट में आ जाते हैं.
The new team at. @bcci .. hopefully we can work well .. anurag thakur thank you for seeing this through @ianuragthakur pic.twitter.com/xvZyiczcGq
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) October 14, 2019
बताते चले कि सौरव गांगुली फिलहाल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के मौजूदा अध्यक्ष हैं. अध्यक्ष पदों के अलावा बीसीसीआई के अन्य पदों के लिए भी चुनाव होना है, जिनमें से सचिव का पद अमित शाह के बेटे जय शाह को मिलना लगभग तय कर दिया गया है.
Sourav Ganguly बोले- किसी प्रेशर में काम नहीं करेंगे । कोहली को लेकर भी दिया ये बयान