नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा 'फैमिली टाइम विद कपिल' के साथ 25 मार्च को छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. कपिल शर्मा का ये शो कॉमेडी नहीं बल्कि गेम शो होगा. इसी बीच कपिल शर्मा की होने वाली इस वापसी पर आने वाली प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में कपिल शर्मा के राइवल माने जाने वाले कृष्णा अभिषेक भी शामिल हो गए हैं.


कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो नहीं लाने के फैसले को सही बताया है. उन्होंने कहा, ''कपिल शर्मा ने बहुत अच्छा फैसला लिया है. वह हमेशा कुछ नया लेकर आता है. मुझे लगता है कि इसमें भी कपिल को कामयाबी हासिल होगी.


कृष्णा अभिषेक खुद भी जल्द हेस्ट्री टीवी 18 पर 'OMG! ये मेरा इंडिया' सीजन होस्ट करने वाले हैं. कपिल शर्मा की तरह कृष्णा ने भी कॉमडी शो से ब्रेक लिया है. कृष्णा ने कहा, ''कॉमेडी इन दिनों निरस हो गई है. अपने लास्ट शो 'द ड्रामा कंपनी' में मैं खुद एन्जॉय नहीं कर पाया. हमने उस शो के लिए बहुत कुछ करने की कोशिश की, पर कुछ भी काम नहीं किया.''



कपिल शर्मा का 'फैमिली टाइम विद कपिल' 25 मार्च को होगा ऑनएयर


हालांकि कृष्णा अभिषेक ने कॉमेडी को अलविदा कहने का फैसला नहीं किया है. उन्होंने कहा, ''आप मुझे कॉमेडी से दूर नहीं पा सकते. आप मुझे दोबारा कॉमेडी करते हुए देख पाएंगे. लेकिन मुझ इस पर काम करना होगा कि इस बार क्या करना है.''


पिछले साल सुनील ग्रोवर से हुए विवाद के बाद कपिल शर्मा के शो ऑफएयर करने का फैसला किया गया था. 'द कपिल शर्मा शो' को कृष्णा अभिषेक के 'द ड्रामा कंपनी' से रिप्लेस किया गया था. लेकिन टीआरपी रेटिंग्स में कुछ कमाल नहीं करने के चलते इसे भी ऑफएयर कर दिया गया.