बिग बॉस में गोविंदा की भांजी के कैरेक्टर को लेकर कंटेस्टेंट ने कही ऐसी बात... पेनिक अटैक के बाद भाई ने दिया रिएक्शन...
पारस छाबड़ा और आरती की लड़ाई के दौरान सिद्धार्थ ने आरती को सपोर्ट ना करना ही ठीक समझा जो कि आरती के भाई कृष्णा अभिषेक को काफी परेशान कर रहा है. अब कृष्णा ने इमोशनल पोस्ट लिखा है.
Bigg Boss 13: बिग बॉस का ये सीजन अभी तक अपने दर्शकों को खूब मसाला परोस रहा है. इस सेलिब्रिटी सीजन में अभी तक लगातार कंटेस्टेंट्स की बॉन्डिंग हर एपिसोड के साथ बदलती दिखाई दे रही है. शो में अच्छे दोस्त रह चुके आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई के बाद दोनों की बॉन्डिंग टूट चुकी है. कनेक्शन टूटने के बाद हाल ही में पारस छाबड़ा के साथ हुई आरती लड़ाई के दौरान सिद्धार्थ ने आरती को सपोर्ट ना करना ही ठीक समझा. घर के बाहर से ये सब देख रहे आरती के भाई कृष्णा अभिषेक को ये सब जरा भी पसंद नहीं आया और वो अपनी बहन के लिए काफी बुरा महसूस कर रहे हैं.
दरअसल, पारस छाबड़ा और आरती में काफी जबरदस्त लड़ाई हुई और बात इतनी बढ़ गई कि पारस ने आरती के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा कर दिया. ऐसे में आरती चाहती थीं कि सिद्धार्थ उनके सपोर्ट में आएं लेकिन इसके उलट सिद्धार्थ ने चुप रहना ठीक समझा. सिद्धार्थ की चुप्पी से आरती टूट गईं और उन्हें पेनिक अटैक आ गया.
इसी को लेकर आरती के भाई और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने रिएक्शन दिया है. कृष्णा ने सोशल मीडिया पर बहन आरती के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है. कृष्णा ने लिखा टीवी पर इसको रोते देखकर दिल टूट गया. कृष्णा का कहना है कि जब से आरती घर के अंदर गई हैं इतने लंबे वक्त से वो उन्हें देखने के लिए तरस रहे हैं.
सिद्धार्थ की चुप्पी का जिक्र करने हुए कृष्णा का कहना है कि उसे सिद्धार्थ से दूर रहना चाहिए था. इस समय आरती को पारस के खिलाफ सिद्धार्थ के सपोर्ट की जरूरत थी लेकिन उसके चुप रहने के कारण आरती फूट-फूटकर रोने लगी.
कृष्णा ने लिखा, "इस समय तुम्हें बिग बॉस के घर में ऐसे उदास और रोते देखना हमें बहुत परेशान कर रहा है. सच मैं चाहता हूं कि तुम अब आ जाओ. हम तुम्हें देखने के लिए तरस रहे हैं. कृप्या सभी आरती को सपोर्ट करें. उसे हमारे प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है."
आपको बता दें कि इस हफ्ते आरती नॉमिनेट हैं. आरती के साथ साथ माहिरा शर्मा, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, हिन्दुस्तानी भाऊ और शेफाली जरीवाला भी नॉमिनेट हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: घर में बेहद खास अंदाज में मना माहिरा शर्मा का बर्थडे, 23 साल की हुई एक्ट्रेस Spotted: बुलेट चलाते कार्तिक आर्यन तो हॉट अंदाज में अनन्या पांडे, मुंबई में एक से एक अलग लुक में स्पॉट हुए सेलेब्स शादी के सात साल बाद करीना कपूर ने किया खुलासा, कहा- सैफ ने दो बार शादी के लिए पूछा था लेकिन... 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, देखें तस्वीरें Viral Video: बिना घाघरा पहने सेट पर शूटिंग के लिए पहुंच गईं एरिका फर्नांडिस, लोगों से ऐसे दिलाया याद यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड