Arti Singh Wedding: बहन आरती सिंह की शादी में Krushna Abhishek ने निभाया बाप का फर्ज, रो पड़ीं एक्ट्रेस
Arti Singh Wedding Ceremony: आरती सिंह की शादी में भाई कृष्णा अभिषेक ने पिता का फर्ज निभाया. वहीं भाभी कश्मीरा शाह ने भी पूरी जिम्मेदारी उठाई.
![Arti Singh Wedding: बहन आरती सिंह की शादी में Krushna Abhishek ने निभाया बाप का फर्ज, रो पड़ीं एक्ट्रेस Krushna Abhishek performed father duty at sister Arti Singh wedding Check videos photos Arti Singh Wedding: बहन आरती सिंह की शादी में Krushna Abhishek ने निभाया बाप का फर्ज, रो पड़ीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/b20fd07a905d02e027c2a96f01dbbacf1714143555811920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arti Singh Wedding Ceremony: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह और कॉमेडियन कृष्णा की बहन शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ उन्होंने सात फेरे लिए. इस्कॉन मंदिर में हुई इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए थे. इस शादी में कृष्णा के मामा गोविंदा भी अपनी भांजी को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे. आरती सिंह के हर फंक्शन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह खूब एंजॉय करती दिख रही हैं.
शादी की डिटेल्स
आरती सिंह की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी खूब धूमधाम से हुई. हल्दी से लेकर संगीत तक हर फंक्शन में वह बला की खूबसूरत दिख रही हैं. हल्दी के दिन एक्ट्रेस ने मल्टीकलर की ड्रेस के साथ फ्लोरल ज्वैलरी कैरी की थी. वहीं ब्राइडल शावर में आरती वेस्टर्न आउटफिट में नजर आईं. मेहंदी के लिए उन्होंने पर्पल कलर के यूनिक आउटफिट को चुना था.
कृष्णा ने निभाया पिता का फर्ज
बहन की शादी हो तो भाई कैसे पीछे रह सकता है. इस शादी में भी यही हुआ. पिता की गैर-मौजूदगी में भाई कृष्णा ने आरती के पिता का फर्ज निभाया. बहन को दुल्हन बने देख भाई की आंखों में आंसू आ गए थे. वहीं विदाई के वक्त आरती भी रो रही थीं. आरती सिंह सिंदूरदान की रस्म के वक्त भी भावुक हो गई थीं.
View this post on Instagram
कश्मीरा शाह ने जिम्मेदारी उठाई
ननद की शादी में भाभी कश्मीरा शाह ने भी अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई है. उन्होंने आरती सिंह के ब्राइडल शावर से लेकर विदाई तक मां की तरह जिम्मेदारी उठाई. ब्राइडल शावल को होस्ट भी कश्मीरा शाह ने ही किया था. आरती भी हर तस्वीर में भाभी के साथ बहुत खुश नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
पति दीपक की प्रोफाइल
आरती सिंह के पति दीपक चौहान की बात करें तो दीपक एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक और सक्सेजफुल बिजनेसमैन हैं. इसके अलावा वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. दीपक की उम्र 38 साल है और उनका जन्मदिन 5 अगस्त को होता है.
View this post on Instagram
गोविंदा भी पहुंचे
भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ गोविंदा के रिश्ते चाहे कितने भी खराब क्यों न हों, लेकिन वह अपनी भांजी से बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं. यह बात उन्होंने आरती की शादी में परिवार समेत शामिल होकर बता दी है. गोविंदा के साथ उनके बच्चे भी आए थे. गोविंदा ने आरती को खूब आशीर्वाद दिया. वहीं कश्मीरा ने भी अपने ससुर के पैर छूकर उनका स्वागत किया.
View this post on Instagram
कपिल सहित सारे दोस्त पहुंचे
आरती टीवी की दुनिया की एक्ट्रेस हैं ऐसे में छोटे पर्दे के उनके सारे दोस्त शादी में शामिल हुए थे. इस खास मौके पर कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी, प्रियंका चाहर चौधरी, शहजादा धामी, शेफाली जरीवाला, बाबा सिद्दीकी शामिल हुए. वहीं संगीत सेरेमनी में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बसु और किश्वर मर्चेंट जैसे सेलेब्स पहुंचे थे.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: विदाई में खुद कार चलाकर ले गईं आरती सिंह, कृष्णा अभिषेक बोले- 'हमारी लड़की लड़का लेकर भागी'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)