The Kapil Sharma Show की वजह से हाथ से निकल गई बड़ी फिल्म, Krushna Abhishek ने किया खुलासा
The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक ने खुलासा किया है कि 'द कपिल शर्मा शो' की वजह से उनके हाथ एक बड़ी फिल्म निकल गई है.
The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) एंटरेटनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियंस में से एक हैं. उनकी कॉमिक टाइम कमाल की है. हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में वापसी की है. अब कृष्णा अभिषेक ने खुलासा किया है कि उन्हें इस शो की वजह से एक बिग बजट फिल्म से अपना हाथ धोना पड़ गया.
'द कपिल शर्मा शो' के चलते फिल्म से धोना पड़ा हाथ
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में खुलासा किया कि 'द कपिल शर्मा शो' की वजह से उनके हाथ एक बड़ी फिल्म निकल गई. ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान कृष्णा अभिषेक ने बताया कि फिल्ममेकर साजिद खान ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की थी, लेकिन 'द कपिल शर्मा शो' के लिए वर्क कमिटमेंट्स की वजह से उन्होंने मना कर दिया. हालांकि, कृष्णा अभिषेक ने कहा कि वह साजिद खान के साथ काम करना बहुत पसंद करेंगे.
पिछले साल शो से कर लिया था किनारा
कृष्णा अभिषेक ने साल 2022 के सितंबर में 'द कपिल शर्मा शो' से किनारा कर लिया था. शुरुआत में उन्होंने शो छोड़ने का कारण नहीं बताया था, लेकिन फिर बाद में उन्होंने सैलरी का इश्यू बताया था.
इस वजह से शो को कह दिया था अलविदा
कुछ दिनों पहले कृष्णा अभिषेक ने 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी वापसी को लेकर खुलकर बात की थी. ई टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान कृष्णा ने बताया कि, कॉन्ट्रैक्ट लेटर में सैलरी सहित कई सारे इश्यूज थे, लेकिन अब वो सारे इश्यूज सॉल्व हो गए हैं. शो और चैनल मेरी फैमिली की तरह हैं. मैं शो में वापस आकर बहुत खुश हूं.
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं कृष्णा अभिषेक
मालूम हो कि कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) शोज़ के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 'बोल बच्चन', 'एंटरटेनमेंट', 'क्या कूल है हम 3', 'मरने भी दो यारो' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें-KKBKKJ Collection: औंधे मुंह गिरी 'किसी का भाई किसी की जान', बॉक्स ऑफिस के बाद वर्ल्डवाइड भी स्लो हुई कमाई