नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने कॉमेडी शो 'कॉमेडी ड्राम कंपनी' के खत्म होने के बाद काफी मिस किए जा रहे हैं. उनके फैंस बेसब्री से अपने पसंदीदा कलाकार का कॉमेडी शो में लौटने का इंतजार कर रहे हैं. मगर इसी बीच कृष्णा के फैंस के लिए एक अच्छी खबर भी आई है. जी हां, बीते साल सरोगेसी से घर आए दो नन्हें मेहमानों की तस्वीरों को कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर में कश्मीरा अपने पति कृष्णा और प्यारे बच्चों के साथ नजर आ रही हैं.
बता दें इस कपल ने साल 2013 में लॉस वेगस में शादी रचाई थी. मगर उनकी ये शादी पूरी दुनिया से छुपी रही. उन्हें पूरे दो साल लगे अपने फैंस को यह बताने में कि उन्होंने ने एक दूसरे शादी कर ली है. बीते साल जून में इस बात का खुलासा हुआ कि यह कपल सरोगेसी से जुड़वां बच्चों के माता-पिता बन गए हैं. फाइनली अब जा कर करिश्मा ने पूरी दुनिया को अपने प्यारे ट्विंस का दीदार कराया है.
करिश्मा ने इस तस्वीर में अपने प्यारे बच्चों के नाम का भी खुलासा किया है. उनके एक बेटे का नाम 'कृष्णांग' है और दूसरे का नाम 'रयान' है.
कृष्ण विदेश में अपने शो 'द ड्रामा कंपनी' के लिए शूटिंग कर रहे थे जब पिछले साल उनके बच्चों के बारे में खबर मिली थी. 6 महीने तक चला यह शो जनवरी 2018 में ऑफ-एयर हो गया. तब से कृष्णा को टीवी पर नहीं देखा गया है, उनके फैंस को इस बात से शिकायत है कि वे इतने दिनों से टीवी से क्यों दूर हैं.
कृष्णा की बहन आरती सिंह ने भी अपने भतीजों की तस्वीरों को शेयर कर के खुशी जाहिर की है.