मुंबई: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का कहना है कि उनके और कॉमेडियन कपिल शर्मा के बीच कोई विवाद नहीं है. हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कृष्णा अभिषेक का जल्द ही शुरू होने वाला नया शो 'द कपिल शर्मा शो' की जगह लेगा.
हालांकि, कृष्णा अभिषेक ने इस तरह की सभी खबरों से इंकार किया है. कृष्णा का कहना है, उनके और कपिल के बीच कोई विवाद नहीं है. कपिल का शो शनिवार और रविवार रात 9 से 10 बजे टेलीकास्ट होता है जबकि उनका शो 8 से 9 बजे टेलीकास्ट होगा.
कृष्णा अभिषेक के नए शो 'कॉमेडी कंपनी' का हिस्सा होंगे 'द कपिल शर्मा शो' ये कॉमेडियन्स
कृष्णा टेलीविजन चैनल हिस्ट्री टीवी पर मंगलवार को नए शो 'ये मेरा इंडिया' के लॉन्च के मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि वह अपने शो के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर जाना चाहते थे.
उन्होंने कहा, "यहां तक कि मैंने चैनल से कहा कि मैं हमारे शो के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में जाऊंगा. मुझे लगता है कि पिछले पांच सालों में यह पहला मौका होगा एक साथ मंच शेयर करने जा रहे हैं. मैं अपना शो शुरू करने और कपिल के शो पर जाने के लिए उत्साहित हूं."
'ड्रामा कंपनी' से कपिल शर्मा को टक्कर देंगे कृष्णा अभिषेक और उनकी टीम के पुराने साथी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कपिल शर्मा के राइवल माने जाने वाले कृष्णा अगले महीन 'ड्रामा कंपनी' नाम से नया शो शुरू करने जा रहे हैं. कृष्णा अभिषेक के इस शो में कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रहे अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुंगधा मिश्रा शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं.