'ड्रामा कंपनी' की शूटिंग के दौरान इस अंदाज में मस्ती कर रहे हैं कृष्णा अभिषेक, देखें...
नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के राइवल कृष्णा अभिषेक का नया शो इस महीने ऑनएयर होने जा रहा है. शो के लॉन्च से पहले कृष्णा अभिषेक अपने टीम मेंबर्स के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं और इन मस्ती की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है.
कृष्णा अभिषेक ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि उनके नए शो 'ड्रामा कंपनी' के पहले एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है. कृष्णा अभिषेक के इस नए शो में कपिल शर्मा की टीम का अहम हिस्सा रहे अली असगर, सुंगधा मिश्रा भी नज़र आने वाले हैं. साथ ही झगड़े के कारण कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहने वाले सुनील ग्रोवर भी इस सो में बतौर गेस्ट अपनी कॉमेडी का जलवा दिखाएंगे.
कृष्णा अभिषेक ने अली असगर के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ''ड्रामा कंपनी के पहले एपिसोड की शूटिंग मजेदार रही.''
कृष्णा अभिषेक के साथी कॉमेडियन सुदेश लहरी ने भी नए शो का वीडियो ट्विटर के जरिए शेयर किया है.
The Producer is here :) #SudeshLehri #TheDramaCompany @SonyTV pic.twitter.com/mO0hV7SO9j — Sudesh Lehri (@Sudesh_Lehri) July 5, 2017
आपको बता दें कि हाल ही में इस हाल ही में ड्रामा कंपनी शो का प्रोमो शूट किया गया था. इस शो के प्रोमो शूट के लिए बीते जमाने के मशहूर कलाकार मिथुन भी पहुंचे थे.