'ड्रामा कंपनी' से कपिल शर्मा को टक्कर देंगे कृष्णा अभिषेक और उनकी टीम के पुराने साथी
नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा के राइवल कृष्णा अभिषेक का नया शो सोनी टीवी पर अगले महीने ऑनएयर होने जा रहे हैं. कृष्णा अभिषेक के इस नए शो में कपिल शर्मा के साथी रहे अली असगर, चंदन प्रभाकर, सुंगधा मिश्रा और संकेत भोसले अपनी कॉमेडी का जलवा दिखाएंगे.
कृष्णा अभिषेक का शो सोनी टीवी के शो 'सबसे बड़ा कलाकार' की जगह लेगा. टसबसे बड़ा कलाकर' शो जुलाई के पहले हफ्ते के बाद ऑफएयर होने जा रहा है. अब तक मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि कृष्णा के नए शो का नाम 'कॉमेडी कंपनी' होगा, लेकिन कृष्णा ने अपने नए शो की बात कंफर्म करते हुए बताया है कि इस शो का नाम 'ड्रामा कंपनी' होगा.
कृष्णा अभिषेक के नए शो 'कॉमेडी कंपनी' का हिस्सा होंगे 'द कपिल शर्मा शो' ये कॉमेडियन्स
'ड्रामा कंपनी' शो को कपिल शर्मा के टीम की साथी रही प्रीति सिमोस प्रोडूयस करने जा रही हैं. आपको बता दें कि प्रीति सिमोस कपिल शर्मा के शो में क्रिएटिव डायरेक्टर हुआ करती थीं. हाल ही में कपिल शर्मा के साथ मतभेद होने के बाद प्रीति ने शो से अलग होने का फैसला किया था. प्रीति यह शो फर्म्स इंटरटेनमेंट के लिए प्रोडूयस करने जा रही हैं और वह अपने इस शो के जरिए कपिल शर्मा को टीआरपी में टक्कर देंगी.
'ड्रामा कंपनी' के फॉर्मेट के बारे में अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस शो में कॉमेडी डांस को स्टैंड अप कॉमेडी होगी. कृष्णा ने अपने शो 'ड्रामा कंपनी' के बारे में बात करते हुए यह सब जानकारी दी. हाली ही में 'ड्रामा कंपनी' का हिस्सा बनने जा रहे सभी कलाकार सलमान खान के शो 'स्पेशल नाइट्स विद टयूबलाइट' में भी नज़र आएं थे.
हालांकि, कृष्णा अभिषेक के इस शो में उनकी पार्टनर रहीं भारती हिस्सा नहीं बनने जा रही हैं. ऐसी खबरें हैं कि भारती भी जल्द ही अपना नया शो ला सकता हैं. पहले खबरों में यह भी दावा किया जा रहा था कि सुनील ग्रोवर भी कृष्णा अभिषेक के नए शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं, लेकिन अब यह बात कंफर्म हो चुकी है कि वो बतौर गेस्ट इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
...तो इस वजह से कपिल के राइवल कृष्णा अभिषेक के शो का हिस्सा नहीं बनेंगे सुनील ग्रोवर!
आपको बता दें कि करीब 3 महीने पहले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के फ्लाइट से लौटते वक्त झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद ही सुनील ग्रोवर इस शो का हिस्सा नहीं है. कपिल शर्मा को इस पूरे विवाद की वजह से टीआरपी में खासा नुकसान उठाना पड़ा था हाल ही में उनके शो की टीआरपी वापस ट्रेक पर आने लगी थी. ऐसे में एक नए कॉमेडी शो की शुरुआत होना कपिल शर्मा के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
कृष्णा अभिषेक के नए शो का हिस्सा होंगे सुदेश लहरी, सुनील ग्रोवर को लेकर भी चल रही है बात