Govinda-Sunita के साथ हुए झगड़े पर भांजे Krushna Abhishek को अफसोस, कहा- मैं उनसे माफी चाहता हूं
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ चल रहे झगड़े को लेकर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि वो अपने मामा मामी से बहुत प्यार करते हैं.

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda)और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के साथ चल रहे झगड़े को लेकर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने प्रतिक्रिया दी है. स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में कृष्णा ने इस मुद्दे पर बात की और कहा कि वो अपने मामा मामी से बहुत प्यार करते हैं और चाहते हैं कि वो उन्हें माफ कर दें.
हाल ही में जब गोविंदा और सुनीता कपिल शर्मा के शो पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे, जहां कृष्णा ने इस एपिसोड से दूरी बनाए रखी. जिसपर सुनीता ने कहा था कि वो जिन्दगी भर कृष्णा की शक्ल नहीं देखना चाहती. अपनी मामी के इस बयान पर अब कृष्णा ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि, "मेरी मामी ने मुझे लेकर कई बातें की जिससे मैं दुखी तो जरुर हुआ. लेकिन मुझे लगता है कि वो मुझसे इसलिए ज्यादा नाराज हैं क्योंकि वो मुझे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. मैं उसका चेहरा कभी नहीं देखना चाहती काफी फिल्मी हैं वो मुझसे आहत है और केवल उसी से आहत हो सकते हैं जिन्हें आप ज्यादा प्यार करते हैं."
कृष्णा ने कहा कि, "मैं जानता हूं कि वो मुझे प्यार करते हैं नहीं तो ये गुस्सा क्यों होता? ये शब्द सिर्फ मां या बाप ही बोल सकते हैं जब वे अपने बच्चों से परेशान होते हैं. मैं चाहता हूं कि आप ये लिखें कि मैं अपने मामा मामी से बहुत प्यार करता हूं. उनसे माफी चाहता हूं. मैंने कई बार कोशिश की लेकिन उन्होने मेरी माफी को स्वीकार नहीं किया. जब मैं उनके बच्चे की तरह हूं तो वो मुझे माफ करने को तैयार क्यों नहीं हैं. मैंने कई बार इन मुद्दों को हल करने के बारे में कहा है लेकिन हम आज भी आमने-सामने हैं."
इसके आगे कृष्णा ने कहा, "मैं मामा और मामी से बहुत प्यार करता हूं. उनसे दूरी से मुझे दुखी करती हैं. मैं बहुत दुखी हूं और इससे तंग आ चुका हूं. मामी ने मुझे जो शब्द कहे वो मेरे माता-पिता तब बोलते जब मुझसे परेशान हो जाते. ये फिल्मों में मां बेटे को या भाई भाई को बोलता है. ये काफी फिल्मी है, लेकिन कोई बात नहीं, हमें एक फिल्मी परिवार होने पर गर्व है."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

