नई दिल्ली: कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही कुछ दिन पहले ही 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि भारती सिंह के दोस्त और कपिल शर्मा के राइवल समझे जाने वाले कृष्णा अभिषेक भारती सिंह के इस फैसले से हैरान हैं. इतना ही नहीं इस बात की वजह से दोनों की दोस्ती में दरार पड़ने की खबरें भी सामने आई थीं.


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए भारती सिंह ने कृष्णा को लेकर चल रही खबरों पर जवाब दिया है. भारती ने कहा, ''मैंने कृष्णा का इंटरव्यू पढ़ा है और मैं आपको बता देना चाहती हूं हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है. जो भी कृष्णा ने इंटरव्यू के दौरान कहा मुझे उसमें कही गई किसी भी बात से कोई समस्या नहीं है क्योंकि वह सब बातें सच हैं.''


...तो क्या कपिल शर्मा की वजह से पड़ गई है कृष्णा और भारती की दोस्ती में दरार!


भारती ने बताया है, ''जब हम लोग 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ शो' कर रहे थे तो हमने यह तय किया था कि हम लोग कपिल के शो पर नहीं जाएंगे, लेकिन यह शो के दौरान की बात है. पर अभी जब में कोई और शो नहीं कर रही हूं तो मैंने कपिल भाई के शो पर जाने का फैसला किया. मुझे नहीं लगता इसमें कुछ गलत है.'' भारती सिंह ने कपिल शर्मा को अपनी मेंटर बताते हुए कहा कि वह कृष्णा की कही गई किसी भी बात से नाराज नहीं हैं.



आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद से कपिल शर्मा के शो की टीआरपी में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी. भारती सिंह के शो को ज्वाइन करने के बाद टीआरपी में सुधार देखने को मिला है. टीआरपी की बात पर भारती ने कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे आने से कपिल भाई को फायदा हो रहा है.' भारती ने कहा, 'मैं कपिल भाई को अपने कॉलेज के दिनों जानती हूं. वह हमें कॉलेज के दिनों में थियेटर सिखाते थे, वह मेरे लिए गुरु की तरह हैं.'



आपको बता दें कि हाल ही में भारती सिंह ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी की बात के बारे में भी जानकारी दी है.


भारती सिंह इस साल के अंत तक अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया से रचाएंगी शादी