किस एक्टर को डेट कर रही हैं क्रिस्टल डिसूजा? इस तस्वीर ने खोल दिया राज
Krystle Dsouza Confirms Her Relationship: क्रिस्टल डिसूजा ने एक एक्टर संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर ने एक्ट्रेस के रिश्ते का राज खोल दिया है.
![किस एक्टर को डेट कर रही हैं क्रिस्टल डिसूजा? इस तस्वीर ने खोल दिया राज krystle d souza confirms her relationship with tv actor host rithvik dhanjani see photo here किस एक्टर को डेट कर रही हैं क्रिस्टल डिसूजा? इस तस्वीर ने खोल दिया राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/dad70e30fbb39332bc997c1e216609b117260548628601064_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Krystle Dsouza Confirms Her Relationship: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. उनके एक एक्टर संग रिलेशनशिप में होने की खबरें है. अब एक्ट्रेस ने एक तस्वीर के जरिए अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है.
बता दें कि क्रिस्टल डिसूजा का नाम काफी समय से टीवी एक्टर और होस्ट ऋत्विक धनजानी से जुड़ रहा है. हाल ही में दोनों एक साथ एक पार्टी में नजर आए. दोनों के साथ और भी लोग मौजूद थे. एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. हालांकि एक तस्वीर के बाद कयास लगाए जाने लगे कि ऋत्विक धनजानी और क्रिस्टल डिसूजा रिलेशनशिप में हैं.
यहां देखें ऋत्विक धनजानी-क्रिस्टल डिसूजा की फोटो
क्रिस्टल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो और तस्वीरें शेयर की है. इनमें वे ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में क्रिस्टल कई लोगों के साथ देखी जा सकती है. इसमें ऋत्विक भी नजर आ रहे हैं. ऋत्विक और क्रिस्टल एक दूसरे के पास बैठे हुए हैं और ऋत्विक ने क्रिस्टल के गले में हाथ भी डाल रखा है. क्रिस्टल ने इस तस्वीर पर हार्ट स्टीकर भी बनाया है.
क्रिस्टल इस दैरान हाउजी गेम भी खेलती हुई नजर आईं. इससे जुड़ी तस्वीर और वीडियो भी एक्ट्रेस ने शेयर किया है. क्रिस्टल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, 'मैं कभी नहीं जीतती.' इसके अलावा उन्होंने अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की. इनमें वे हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रही हैं.
इन शोज में नजर आ चुकी हैं क्रिस्टल
View this post on Instagram
क्रिस्टल टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत 'काहे ना कहे' से की थी. साल 2007 के इस शो में क्रिस्टल ने किंजल नाम की लड़की का किरदार निभाया था. इसके बाद वे 'क्या दिल में है', 'कस्तूरी', 'सात फेरे: सलोनी का सफर', 'किस देश में है मेरा दिल' और 'बात हमारी पक्की है' आदि में भी नजर आ चुकी हैं.
आशा नेगी से 7 साल तक चला था ऋत्विक का अफेयर
ऋत्विक की बात करें तो वे एक चर्चित एक्टर और होस्ट हैं. उन्होंने साल 2013 में एक्ट्रेस आशा नेगी संग अपने रिश्ते की शुरुआत की थी. हालांकि दोनों का अफेयर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. दोनों का साल 2020 में ब्रेकअप हो गया था. इन दिनों ऋत्विक जाकिर खान के कॉमेडी शो 'आपका अपना जाकिर' में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Malaika Arora Father Death: जिस जगह पिता ने दी जान वहीं फूट-फूटकर रोईं अमृता अरोड़ा, आंखों से छलक पड़े आंसू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)