Krystle D'Souza On Working In TV:  क्रिस्टल डिसूजा आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं. टीवी पर खूब नाम कमाने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म 'चेहरे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. क्रिस्टल को पहली ही फिल्म में अमिताभ बच्चन संग स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था. इसके बाद क्रिस्टल रितेश देशमुख और फरदीन खान-स्टारर, 'विस्फोट' में एक दमदार रोल में नजर आईं. ये फिल्म 6 सितंबर, 2024 को रिलीज़ हुई थी. वहीं अब एक इंटरव्यू में क्रिस्टल ने टीवी जगत में काम करने की स्थिति को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. 


60 घंटे तक लगातार किया काम
दरअसल सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में क्रिस्टल ने टीवी इंडस्ट्री में अपने संघर्ष को लेकर बात की. इस दौरान क्रिस्टल ने बताया कि बालाजी द्वारा निर्मित शो के सेट पर काम करना कितना मुश्किल था. उन्होंने बताया कि उस समय शूटिंग 30 दिनों और लगातार 20-30 घंटों तक चलती थी.


क्रिस्टल ने कहा, “मैंने 2,500 रुपये प्रति दिन से शुरुआत की थी. उस समय ऐसा कोई नियम नहीं था जिसमें कहा गया हो कि 12 घंटे के बाद शूटिंग रोकनी होगी. यहां तक ​​कि CINTAA जैसी गवर्निंग बॉडीज भी इसमें शामिल नहीं होगी. मैंने 60 घंटे तक लगातार शूटिंग भी की है, हम हर दिन शूटिंग करते थे क्योंकि टेलीकास्ट या तो उसी दिन या अगले दिन के लिए होता था.''


 



 


सेट पर बेहोश हो जाती थीं क्रिस्टल
क्रिस्टल ने आगे ये भी कहा कि लगातार कई घंटे काम करने के चलते वे बेहोश भी हुई थीं. एक्ट्रेस ने कहा, "मैं कई बार सेट पर बेहोश भी हुई हूं. वे एम्बुलेंस बुलाते, मुझे आईवी ड्रिप लगाते, दवाइयां देते और फिर मैं सेट पर वापस आ जाती. अस्पताल जाने का समय नहीं था. वे अस्पताल को सेट पर लाएंगे और आपको एम्बुलेंस में बिठाएंगें. इसका मुझ पर भारी असर हो रहा था और वैसे भी मैं तुम्हें रोक नहीं पा रहा था


 






क्रिस्टल ने अपनी सक्सेस का क्रेडिट एकता कपूर को दिया
एकता कपूर के सेट पर काम करने की स्थितियां भले ही मानवीय नहीं थीं, फिर भी क्रिस्टल का मानना ​​है कि वह अपनी सफलता का क्रेडिट मेकर्स को देती हैं. उन्होंने एकता से अपनी मुलाकात का एक मजेदार किस्सा शेयर किया, जब वह कॉलेज बंक कर रही थीं.


क्रिस्टल ने बताया कि वह अपने कॉलेज के बाहर 'चिल' कर रही थी तभी एकता ने अपनी कार रोकी और उनसे पूछा कि क्या वह एक्ट्रेस बनना चाहती है. क्रिस्टल ने "हाँ" कहा. इसके बाद एकता ने उनसे मीटिंग के लिए आने को कहा. क्रिस्टल ने कहा, “तो मैं एक मीटिंग के लिए गई, फिर मैंने एक ऑडिशन दिया, और मेरे पास एक तख्ती थी, जिस पर ‘K’ के साथ ‘क्रिस्टल’ लिखा था. मुझे लगता है कि इसने ही उसके लिए ऐसा किया. उसने कहा, 'मुझे मेरी किंजल मिल गई.'


ये भी पढ़ें- 'शोले' में सिर्फ अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के सीन्स शूट करते थे डायरेक्टर रमेश सिप्पी, इस एक्टर ने सालों बाद किया खुलासा