Krystle Dsouza Tv Comeback: टीवी पर एक हजारों में मेरी बहना है सीरियल से क्रिस्टल डिसूजा फेमस हो गई थीं. उन्होंने शो में अपनी सादगी से लोगों को इंप्रेस कर दिया था. क्रिस्टल उसके बाद कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं मगर अब उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है. उन्होंने टीवी से लंबे समय से ब्रेक लिया हुआ था और अब वो इस पर वापसी नहीं करना चाहती हैं. क्रिस्टल ने टीवी से किनारे के बारे में खुद खुलासा किया है.


क्रिस्टल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी जानकारी देती रहती हैं. इसी बीच अब उन्होंने एक इंटरव्यू में टीवी पर वापसी न करने के बारे में बात की है.


सोच समझकर लिया फैसला
क्रिस्टल ने एक इंटरव्यू में टीवी पर काम को लेकर बात की. उन्होंने कहा- मुझे टीवी करने में कोई परेशानी नहीं है. मैंने टीवी से ही अपने करियर की शुरुआत की थी मगर मुझे अपने करियर मे आगे बढ़ना है.टीवी करना आसान गै और मेरी ऑडियन्स मुझे पसंद भी करती है. मैंने बहुत सोच समझकर टीवी छोड़ने का फैसला लिया है. मैं फिल्मों और ओटीटी पर काम करना चाहती हूं.


कुछ सालों तक नहीं मिला काम
क्रिस्टल ने आगे कहा- टीवी छोड़ने का फैसला मेरा था. मैंने सोच-समझकर ये फैसला लिया था. कोई बात नहीं अगर मुझे कुछ समय तक काम नहीं मिला लेकिन अब मैं एक्टिंग में वापसी कर चुकी हूं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो क्रिस्टल हाल ही में फरदीन खान के साथ विस्फोट में नजर आईं थीं. उन्होंने कुछ सालों से एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ था. अब उनका सारा फोकस ओटीटी और फिल्मों पर है. साथ ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स की माने तो वो ऋत्विक धनजानी को डेट कर रही हैं.


ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: अक्षरा सिंह ने 36 घंटे निर्जला व्रत रखकर की छठ पूजा, मनीषा रानी का नथ लुक वायरल, भोजपुरी सेलेब्स ऐसे मना रहे महापर्व