3 महीने में ही बंद हुआ शो, सदमे में एक्ट्रेस, पुराने सीरियल को कर दिया था मना अब हाथ में नहीं कोई दूसरा काम
Kuch Reet Jagat Ki Aisi Hai: अनुपमा सोलंकी ने बताया कि, उन्होंने मार्च की शुरुआत में 'कुछ रीत जगत की ऐसी है' की वजह से एक प्रस्ताव को मना कर दिया. वह कहती हैं, 'ये चौंकाने वाला और परेशान करने वाला है.
![3 महीने में ही बंद हुआ शो, सदमे में एक्ट्रेस, पुराने सीरियल को कर दिया था मना अब हाथ में नहीं कोई दूसरा काम Kuch Reet Jagat Ki Aisi Hai ends actress Anupama Solanki says Its shocking and upsetting 3 महीने में ही बंद हुआ शो, सदमे में एक्ट्रेस, पुराने सीरियल को कर दिया था मना अब हाथ में नहीं कोई दूसरा काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/6098b9cb2baf74d15c5fe05bc4c9b60b1713980568270618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupama Solanki: टीवी शो 'कुछ रीत जगत की ऐसी है' में ऐसी कहानी दिखाई गई जिसमें बहू ससुराल वालों से अपना दहेज वापस भी मांग रही है. 19 फरवरी से ये सीरियल टेलिकास्ट हुआ था, जिसमें आपको नंदिनी की कहानी देखने को मिली. लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये शो बंद होने जा रहा है. जी हां तीन महीने बाद बंद सीरियल 'कुछ रीत जगत की ऐसी है' बंद होने जा रहा है.
पुराने सीरियल को कर दिया था मना
इस सीरयल की कहानी गुजरात की रहने वाली नंदिनी की दिखाई गई थी. नंदिनी एक खुशमिजाज लड़की है, जो सबकी मदद करती है. वो रीति-रिवाज में विश्वास रखने वाली एक प्रगतिशील महिला है. उसकी परवरिश उसके मामा और मामी ने की है. घरवाले उसकी शादी फिक्स करते हैं और पूरे रीति-रिवाज के साथ धूम-धाम से शादी करते हैं. लेकिन शादी के बाद जब नंदिनी को दहेज के बारे में पता चलता है तो वो इसके खिलाफ आवाज उठाने से हिचकती नहीं है. वो ससुराल वालों से अपना दहेज वापस मांगती है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस अनुपमा, जिन्हें 26 मार्च को शो में दिखाया गया था, उन्होंने शो बंद होने के बारे में बताया और कहा कि, 'टीवी में हम अक्सर रिजर्व में एपिसोड की कमी के कारण नॉन-स्टॉप शूटिंग के बारे में शिकायत करते थे, इसलिए ये काफी शॉकिंग है कि 'कुछ रीत जगत की ऐसी है' अचानक बंद हो रहा है.
अनुपमा सोलंकी ने बताया कि, उन्होंने मार्च की शुरुआत में 'कुछ रीत जगत की ऐसी है' की वजह से एक प्रस्ताव को मना कर दिया. वह कहती हैं, 'ये चौंकाने वाला और परेशान करने वाला है. मेरे पिछले शो, नाथ: कृष्णा और गौरी की कहानी के निर्माता मुझे वापस लाना चाहते थे. वे लगभग एक साल से मेरे साथ काम करना चाहते थे. लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि मैं एक साथ दो शो नहीं करना चाहती थी.'
यह भी पढ़ें: 'इंशाअल्लाह' पर अनबन के बाद क्या भंसाली संग सुधर गए सलमान खान के रिश्ते, हीरामंडी की स्क्रीनिंग में पहुंचे भाईजान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)