'कुल्फी कुमार बाजेवाला' के रॉकस्टार की बिगड़ी तबीयत, नहीं रुकने दी शूटिंग
अभिनेता मोहित मलिक अपने टेलीविजन धारावाहिक 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' की शूटिंग के दौरान बीमार हो गए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने शो की शूटिंग नहीं रोकी.
!['कुल्फी कुमार बाजेवाला' के रॉकस्टार की बिगड़ी तबीयत, नहीं रुकने दी शूटिंग kulfi kumar bajewala star mohit malik suffering from health disorder still not stop shooting 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' के रॉकस्टार की बिगड़ी तबीयत, नहीं रुकने दी शूटिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/27130026/rockstar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अभिनेता मोहित मलिक अपने टेलीविजन धारावाहिक 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' की शूटिंग के दौरान बीमार हो गए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने शो की शूटिंग नहीं रोकी. मोहित छोटे पर्दे पर तीन साल बाद लौटे हैं, इसलिए वह अपने काम में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते.
टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में वह एक रॉकस्टार की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने रविवार रात शो के लिए एक कंसर्ट की शूटिंग की. हालांकि, शूटिंग कुछ देर में पूरी हो गई, लेकिन इसके बाद उनकी सेहत बिगड़ गई. उन्होंने कहा, "हम इस दृश्य को जितना हो सके वास्तविक दिखाना चाहते थे इसलिए बहुत सारी रोशनी, धुएं, ध्वनि और लाइव ऑडियंस के बीच शूटिग की गई."
उन्होंने कहा, "धुआं मेरे चेहरे पर आ रहा था. शूटिंग खत्म होने में तीन घंटे लग गए. अंत में, मुझे इतनी घुटन महसूस हुई कि मैं बीमार हो गया और ठीक से सांस नहीं ले पा रहा था." बता दें कि सुबह आराम करने और दवाइयां लेने के बाद उन्होंने सोमवार को फिर से शूटिंग शुरू कर दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)