'रामायण' में कुंभकरण ने दी रावण को सीख, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं तारीफ
सीरियल में इस दौरान लंका काण्ड का प्रसंग चल रहा है और राम-रावण युद्ध में फिलहाल रावण को अपने भाई कुंभकरण की याद आई.
कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के चलते लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान दूरदर्शन पर रामायण दिखाया जा रहा है. सीरियल में इस दौरान लंका काण्ड का प्रसंग चल रहा है और राम रावण युद्ध में फिलहाल रावण को अपने भाई कुंभकरण की याद आई. रावण ने अपने भाई को बुलवा भेजा और राम से युद्ध करने का आदेश दिया. रामायण देखने के दौरान दर्शक सोशल मीडिया अपनी प्रतिक्रिया रखते भी नजर आए.
सीरियल में रावण और कुंभकरण के बीच हुए संवाद की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. रावण को कुंभकरण द्वारा दिए ज्ञान की खूब चर्चा हो रही है. जिसकी बदौलत सोशल मीडिया पर कुंभकरण ट्रेंड करने लगा.
This man has earned so much respect in our heart...
A man with intellectual and courage to speak truth...#Kumbhkaran #Ramayan pic.twitter.com/ZLw4eddYGl — Amit Sharma ???????? (@amiitsharma12) April 13, 2020
And the most preferred speech delivery goes to #Kumbhkaran#Ramayan pic.twitter.com/1ijLdEX0N2
— Maruti Nandan Ojha (@ojha_maruti) April 13, 2020
View this post on Instagram❤ . . . . . . . . #ramayan #ram #kumbkaran #ravan #lanka #doordharshan #sitamata #jaishriram
Sacrificed life for brother #kumbhkaran winning hearts of everyone and trending at no 1 pic.twitter.com/saBO1ESLU7
— Digvijay (@DJ_RATHOD81) April 13, 2020
You can troll him for his laziness.
But we can't deny he won our heart with his speech .#Kumbhkaran pic.twitter.com/d6sHhJXR1q — Rahul kumar (@creativekumar_) April 13, 2020
लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर दो बार हो रहा प्रसारण
1987 में दूरदर्शन पर पहली बार रामायण का प्रसारण हुआ था. रामानंद सागर के सीरियल में भूमिका निभानेवाले कलाकारों की लोकप्रियता घर-घर पहुंच गई थी. अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाया था. 33 साल बाद सीरियल को दोबारा दूरदर्शन पर लॉकडाउन के बीच प्रसारित किया जा रहा है. दर्शकों के लिए दूरदर्शन पर एक दिन में दो बार सीरियल को दिखाया जा रहा है. इसके अलावा महाभारत, सर्कस और ब्योमकेश बक्शी चर्चित धारावाहिक टीवी पर लौट आए हैं.
यहां पढ़ें
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए DRDO ने तैयार किया मास्क, एन-95 से भी ज्यादा सुरक्षित