Actress Juhi Parmar: टीवी सीरियल 'कुमकुम' से फैंस का बेशुमार प्यार पाने वाली एक्ट्रेस जूही परमार एक समय में इंडस्ट्री का चमकता हुआ सितारा थी. जूही की क्यूटनेस और सादगी लोगों को बेहद पसंद आती थी. 


पति से रिश्ता हुआ खराब, 9 साल बाद शादी टूटी


इस एक्ट्रेस की लाइफ में शादी के बाद बेहद उतार-चढाव आए, जिसके बाद से जूही ग्लैमर की दुनिया से थोड़ा दूर ही रहने लगीं. एक्स हसबैंड सचिन श्रॉफ से तलाक लेने के बाद वह सीरियल्स में भी कम दिखती हैं. आज हम इस स्टोरी में बात जानेंगे एक्ट्रेस शादी टूटने के बाद अब अपनी बेटी के साथ कैसी लाइफ जीती हैं. 


जूही परमार को कुमकुम सीरियल से मिली खास पहचान


जूही परमार टीवी की दुनिया में पिछले 25 सालों से काम कर रही हैं. फैंस उन्हें कुमकुम के किरदार में देखना काफी पसंद करते हैं. इस सीरियल से जूही को घर-घर में खास पहचान मिली थी. जूही परमार ने साल 1998 में अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'वो' से की थी. फिर वह दो साल बाद 'चूड़ियां' और 'ये जीवन है' में नजर आईं. जूही ने फिर ब्रेक लिया और 'कुमकुम' से टीवी में कमबैक किया. 2002 में आए इस शो ने जूही को टीवी की क्वीन बना दिया.


 


एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ जब एकदम बढ़िया चल रही थी, तब उनकी और एक्टर सचिन श्रॉफ की जोड़ी टीवी में सबसे पॉपुलर हुआ करती थी. इस कपल ने डेटिंग के बाद साल 2009 में शादी कर ली थी. फिर 2013 में जूही ने एक बेटी का स्वागत किया. कुछ टाइम बाद जूही और सचिन की शादीशुदा जिंदगी में परेशानी आने लगी. 


 


अब ऐसे हालात में है 'कुमकुम' फेम जूही परमार


इसके बाद साल 2018 में जूही और सचिन का तलाक हो गया था और बेटी की कस्टडी जूही को मिल गई. अब जूही अकेले अपनी बेटी समायरा की परवरिश कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वह अपनी बेटी के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस लाइमलाइट से भी दूर ही रहती हैं. फिलहाल जूही पूरा टाइम अपनी बेटी के साथ बिता रही हैं.


 


यह भी पढ़ें: KBC 15: Leena Gade से जुड़े सात करोड़ के इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने कर दिया गेम क्विट, क्या आपको पता है सही जवाब?