कुमकुम ने सुमित के लिए लिखा दिल से नोट, बर्थडे विश करते हुए Juhi Parmar बोलीं- हंसता रह, हंसाता रह
Juhi Birthday Note for Hussain Kuwajerwala: हुसैन कुवाजरवाला 12 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कुमकुम को-एक्टर जूही परमार ने उन्हें बर्थडे विश किया है.
![कुमकुम ने सुमित के लिए लिखा दिल से नोट, बर्थडे विश करते हुए Juhi Parmar बोलीं- हंसता रह, हंसाता रह Kumkum actress Juhi Parmar birthday note for her BFf Hussain Kuwajerwala Indian Idol 14 host कुमकुम ने सुमित के लिए लिखा दिल से नोट, बर्थडे विश करते हुए Juhi Parmar बोलीं- हंसता रह, हंसाता रह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/12/15d5653201f9b0905b1d7b6df50c1f6a1697117116959587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Juhi Parmar Birthday Note for Hussain Kuwajerwala: एक्टर हुसैन कुवाजरवाला ने लंबे समय बाद टीवी स्क्रीन पर वापसी की. इंडियन आइडल 14 में वो बतौर एंकर नजर आ रहे हैं. इस बीच, हुसैन के बर्थडे पर उनकी को-स्टार और बीएफएफ जूही परमार ने एक नोट लिखा है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जूही ने हाल में ही कुमकुम के 21 साल होने पर सेलिब्रेशन का फोटोशूट शेयर किया है.
साथ ही जूही ने लिखा- सुमित से कुमकुम, हुसैन से जूही. हुसैन तुम मेरे लिए अलग-अलग भूमिकाएं निभाते हो. इन सभी रोल में एक चीज है जो हमेशा बनी हुई है और वो है हमारी मुस्कान. उम्मीद करती हूं कि ये हमेशा रहे. यही मैं तुम्हारे बर्थडे पर चाहती हूं. हंसता रह, हंसाता रह. हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त. उन्होंने लिखा कि ये फोटो तो बनता था.
कुमकुम को हुए 21 साल पूरे
बता दें कि हाल में ही 21 साल पूरा होने पर कुमकुम के स्टार्स ने फैंस को सरप्राइज किया. दोनों के बीच कैमिस्ट्री आज भी फैंस के लिए एक फ्रेश ट्रीट है. 21 साल हो गए हैं पर कुमकुम और सुमित के लिए लोगों का प्यार आज भी बना हुआ है. इसके लिए सबको दिलों की गहराइयों से शुक्रिया.
लंबे गैप के बाद हुसैन टीवी पर नजर आ रहे हैं. कुमकुम शो के बाद वो लंबे समय तक इंडियन आइडल में एंकरिंग करते हुए नजर आते थे. पर पिछले पांच साल से वो गायब थे. अब वो फिर से इस सिंगिंग शो में एंकरिंग कर रहे हैं. इस बीच, जूही परमार से इस तरह का सपोर्ट मिलने से जरूर उनका हौसला बढ़ेगा.
हुसैन इंडियन आइडल शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं. पिछले दिनों उनसे सेट पर पूछा गया कि इतने लंबे समय तक वो कहां थे तो उन्होंने मजाक में कहा था कि उन्हें एंकरलॉसिस हो गया था. इतनी एंकरिंग कर ली थी कि जहां भी जाते थे सिर्फ एक एंकर की तरह ही बात करते थे.
ये भी पढ़ें- पंड्या स्टोर फेम एक्टर कंवर ढिल्लन Bigg Boss 17 में होंगे शामिल? एक्टर ने दिया बड़ा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)