नई दिल्ली: जीटीवी के मशहूर सीरियल और टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर रहने वाले 'कुमकुम भाग्य' के फैंस के लिए बुरी खबर है. शो में नेगेटिव किरदार निभा रही विवाना सिंह चोटिल हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विवाना सिंह के पैर पर काफी गंभीर चोट आई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो की शूटिंग करते हुए विवाना के पैर पर पेंटिंग गिर गई और वह उन्हें काफी दर्द होने लगा. इसके बाद विवाना को जल्दी से हॉस्पिटल ले जाया गया.
विवाना ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है, ''मैं अब ठीक हूं. मैं बालाजी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. उन्होंने मुझे आराम करने का मौका दिया और मेरी हालत को समझा. सेट पर मुझे लेट आने को भी कहा गया. मैं ठीक से खड़ी नहीं हो पा रही थी तो उन्होंने मेरी बॉडी के लिए डुप्लीकेट का इस्तेमाल किया. मेरा पैर पहले से बहुत बेहतर है लेकिन मुझे बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ा है.''