Shikha Singh Post: मेंटल ट्रॉमा से गुजर रही हैं ‘कुमकुम भाग्य’ की पुरानी आलिया, रोते हुए शेयर किया वीडियो
Shikha Singh On Her Mental Health: ‘कुमकुम भाग्य’ फेम एक्ट्रेस शिखा सिंह मेंटली एक बुरे फेज से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
Shikha Singh On Her Mental Health: टीवी एक्ट्रेस शिखा सिंह को डेली सोप ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) की आलिया के रूप में जाना जाता है. एक्ट्रेस ने कई सालों तक शो में अपने विलेन के किरदार से लोगों को एंटरटेन किया था. बेटी के जन्म के बाद से वह कुछ समय से टीवी से दूर हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने बताया कि वह इमोशनल और मेंटल ट्रॉमा से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.
इमोशनल हुईं शिखा सिंह
हाल ही में, शिखा सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रोती हुई नजर आईं. वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है, “बीमार होने से परेशान हो गई हूं, नहीं पता कि मेरे साथ क्या गलत हो रहा है.” इस इमोशनल वीडियो को शेयर करते हुए शिखा ने लिखा, “बहुत समय हो गया मैं अब मेरी जैसी नहीं हूं और यहां तक कि अब मैं खुद को मिस कर रही हूं.” शिखा के इस वीडियो के सामने आने के बाद अली गोनी (Aly Goni) से लेकर मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) तक सितारे उनका सपोर्ट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
शिखा ने बेटी को बताया अपनी थेरेपी
शिखा सिंह ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को बेस्ट थेरेपी बताया है. बेटी के साथ टाइम स्पेंड करते हुए वीडियो शेयर कर शिखा ने लिखा, “मैं अभी पता लगा रही हूं कि मेरे साथ क्या गलत हो रहा है, इस बीच मैं धन्य महसूस करती हूं कि मुझे आप सभी का प्यार मिलता है. मैं भगवान का शुक्रिया कर रही हूं कि आप सभी मेरे साथ हैं. मैं श्योर हूं कि मेरी तरह कई लोग मेडिकली और मेंटली इस तरह के कठिन समय से गुजरते हैं. इसलिए धैर्य रखो और याद रखो कि हर चीज का एक समय होता है और आपका समय भी जल्द आएगा.”
View this post on Instagram
शिखा ने बताया कि बेटी अलायना का प्यार उन्हें अच्छा महसूस कराता है. उसके प्यार की वजह से उन्हें जल्दी ठीक होने की हिम्मत मिलती है. बता दें कि, साल 2016 में शिखा ने पायलट करण शाह से शादी की थी.