कुमकुम भाग्य फेम Reyhna Pandit पंडित ने खरीदी लग्जरी ‘Mini Cooper’, दोस्तों के साथ मनाया जश्न
कुमकुम भाग्य फेम रेहाना पंडित ने हाल ही में एक लग्जरी कार खरीदी है. जिसकी कुछ फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. फैन्स नई कार के लिए रेहाना को खूब बधाई भी दे रहे हैं.
![कुमकुम भाग्य फेम Reyhna Pandit पंडित ने खरीदी लग्जरी ‘Mini Cooper’, दोस्तों के साथ मनाया जश्न Kumkum Bhagya Fame Reyhna Pandit Pandit buys luxury Mini Cooper कुमकुम भाग्य फेम Reyhna Pandit पंडित ने खरीदी लग्जरी ‘Mini Cooper’, दोस्तों के साथ मनाया जश्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/39f24984371743b73437eef2d03e3097_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी सीरियल्स में अपनी हॉटनेस का तड़का लगाने वाली रेहाना इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. बता दें कि रेहाना ने हाल ही में एक लग्जरी स्टील ग्रे कलर की मिनी कूपर कार खरीदी है. और इसे खरीदने के बाद वो अपने दोस्तों के साथ जश्न का मनाते हुए दिखाई दी है. सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती है. उन्होंने अपने फैन्स के साथ भी अपनी इस खुशी को शेयर किया है. फैन्स भी उनकी पोस्ट पर खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं.
रेहाना पंडित ने खरीदी 'मिनी कूपर'
वहीं फैन्स के साथ रेहाना के कुछ करीबी दोस्तों ने भी उनको इसके लिए खूब बधाईयां दी है. कार खरीदने के बाद रेहाना ने अपने दोस्त शालीन भनोट, निया शर्मा, ररहुल सुधीर, अमरीन चक्कीवाला के साथ जमकर पार्टी की और मुंबई की सड़को पर ड्राईव भी की.
दोस्तों ने दी रेहाना को बधाई
वहीं शालीन भनौट ने रेहाना को बधाई देते हुए कार के साथ एक वीडिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि, कबीले में एक और नए सदस्य क एंट्री, बधाई हो रेहाना, मुझे आप पर गर्व है.
निया शर्मा की खास दोस्त है रेहाना
आपको बता दें कि निया भी रेहाना की खास दोस्त है. दोनों ने सीरियल जमाई राजा में साथ में काम किया है. और अक्सर पार्टी और फंक्शन में भी दोनों साथ ही नजर आती है.रेहाना ने जमाई राजा के अलावा इश्कबाज़ और कुमकुम भाग्य जैसे फेमस टीवी शो में अहम किरदार निभाया है. इन दिनों वो कुमकुम भाग्य में आलिया का रोल निभा रही है.
यह भी पढ़ें-
Malaika Arora ने फ्लॉन्ट किया डायमंड रिंग, फैंस ने पूछा- क्या अर्जुन कपूर से कर ली है इंगेजमेंट?
Video: शादीशुदा आदमी के प्यार में पागल होने के सवाल पर फिसली रेखा की जुबान, कह दी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)