कुमकुम भाग्य: सीरियल में क्या हो जाएगी 'प्रज्ञा' की मौत?
तनु और निखिल एक बार फिर प्रज्ञा को मारने का प्लान बनाते हैं. मगर यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तनु अपनी योजनाओं में सफल होती है या नहीं.
जी टीवी के मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में इन दिनों ड्रामा का ग्राफ काफी ऊपर है. चल रहे हालिया ट्रैक में 'अभि' शब्बीर अहलूवालिया और 'प्रज्ञा' सृति झा एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं. करेंट ट्रैक में दोनों 'नेहा' और 'तरुण' की मेहंदी सेरेमनी में एक साथ नजर आ रहे हैं.
प्रज्ञा और अभि को एक साथ बाथरूम में देख 'तनु' गुस्सा हो जाती है और अपना आपा खो देती है. 'निखिल', तनु से अभि को भूल जाने और घर लौटने के लिए कहता है. टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो तनु, निखिल से प्रज्ञा को मारने के लिए कहती है. वह कहती है कि वह उसकी लाश देखना चाहती है.
इस तरह तनु और निखिल एक बार फिर प्रज्ञा को मारने का प्लान बनाते हैं. मगर यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तनु अपनी योजनाओं में सफल होती है या नहीं.
टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की बात करें तो यह सीरियल दर्शकों का काफी पसंद आता है. फैंस की तरफ से इस सीरियल को पसंद किए जाने के पीछे खास रीजन है अभि और प्रज्ञा के बीच की केमिस्ट्री. दर्शकों की तरफ से ज्यादा सराहे जाने की वजह से ही यह सीरियल अक्सर टीआरपी लिस्ट में टॉप पांच में शुमार रहता है.