नई दिल्ली: कलर्स टीवी का मशहूर टीवी सीरियल 'नागिन' का सीजन 3 जल्द ही ऑनएयर हो सकता है. ऑनएयर होने से पहले ही ये सीरियल इतना पॉपुलर हो चुका है कि हर दिन इसे लेकर कोई ना कोई नई जानकारी सामने आती ही जाती है. हाल ही में 'नागिन 3' का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसके बाद इसका इंतजार कर रहे फैंस की बेसब्री और बढ़ गई.
'नागिन 3' के फर्स्ट लुक में ही यह साफ हो गया है कि इस बार सीरियल में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. मेकर्स ने सबसे बड़ा बदलाव लाते हुए इस सीरियल को नई ऊचांई देने वाली मौनी रॉय और अदा खान को इस सीजन में नहीं रखा है. इस बार मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योचि और पर्ल वी पूरी मौनी रॉय और अदा खान की जगह लेती हुई नज़र आएंगी.
हालांकि पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शो में अदा खान की जगह मशहूर एक्ट्रेस अनीत हसनंदानी ले सकती हैं. इस सीरियल की कास्ट को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के एक्टर अंकित मोहन 'नागिन 3' का हिस्सा बनते हुए नज़र आ सकते हैं. एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक अंकित इन दिनों इस सीरियल के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.
इन मशहूर सितारों के अलावा करिश्मा तन्ना, पवित्र पुनिया, रक्षंदा खान, रजत टोकस और रुपेश कटारिया के नाम भी 'नागिन 3' का हिस्सा बनने के लिए सामने आ चुके हैं.