'कुमकुम' फेम जूही परमार 17 साल की उम्र में हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द
Kumkum Fame Juhi Parmar: टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने खुलासा किया कि वह कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. उन्होंने याद किया कि कैसे उन्हें टू पीस बिकिनी पहनने और कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था.

Juhi Parmar Faced Casting Couch: टीवी एक्ट्रेस जूही परमार इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक दौर था जब टीवी शो 'कुमकुम' से पहचान बनाने वाली जूही परमार लाखों दिलों पर राज करती थीं. टीवी की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में उनका नाम शुमार था. उनका शो सात साल तक चला. एक्ट्रेस ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 5' में भी हिस्सा लिया और उस सीजन की एक्ट्रेस विनर भी बनीं.
जब 'कुमकुम' ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द
हाल ही में हॉटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में जूही परमार ने खुलासा किया कि वह कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. उन्होंने ये कहकर सभी को चौंका दिया था कि उन्हें टू-पीस बिकिनी पहनकर शूटिंग करने और इंडस्ट्री में पॉपुलर होने के लिए कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था. जूही से जब कास्टिंग काउच के बारे में पूछा गया तो उन्हें याद आया कि वह 17 साल की थीं जब एक चैनल हेड ने उनसे एक म्यूजिक एल्बम शूट करने के लिए कहा था.
View this post on Instagram
उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें कैमरे के सामने बिकिनी पहनने के लिए कहा गया था. लेकिन जूही उस उम्र में भी डरी नहीं और उन्होंने हिम्मत से उस चैनल हेड को जवाब दिया और इस ऑफर को ठुकरा दिया. इस सीन को ना करने के जूही के जवाब से भड़के चैनल हेड ने कहा कि कॉम्प्रोमाइज नाम का भी एक शब्द होता है और जूही से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि वह इस इंडस्ट्री में टिक पाएंगी. जूही ने जवाब देते हुए कहा कि वह कोई समझौता नहीं करेगी और इसके बाद एक्ट्रेस घर लौट आईं. वह उस चैनल के ऑफिस से चली गई.
सिंगल मदर बनकर कर रहीं बेटी की परवरिश
आगे जूही ने बताया कि जब वह 43 साल की थीं, तब उन्होंने एक सेकेंड-हैंड मारुति 800 खरीदी थी और उन्होंने उसी चैनल हेड को अपने ऑफिस के बाहर खड़े देखा था. उसने उससे कहा कि उसने कोई समझौता नहीं किया है और वह खुशी से रह रही है. जूही 'वो', 'चूड़ियां', 'शाहीन' और कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं. आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली 2' में देखा गया था. बता दें कि जूही बतौर सिंगल मदर अपनी बेटी समायरा का देखभाल करती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

