वडोदरा: गुजरात के वड़ोदरा स्थित एम एस यूनिवर्सिटी ने कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो सुरक्षा कारणों की वजह से रद्द कर दिया है. इससे पहले पूर्व छात्रों के एक समूह ने यूनिवर्सिटी अधिकारियों को पत्र लिख कर दावा किया था कि उनका सब्जेक्ट ''राष्ट्र विरोधी'' है.


एक स्थानीय आयोजक ने कामरा के शो के लिए यूनिवर्सिटी का आडिटोरियम बुक किया था. इसका आयोजन एक अगस्त को होना था. आडिटोरियम के संयोजक राकेश मोदी ने कहा कि उन्हें वाइस चांसलर के ऑफिस से शो रद्द करने का निर्देश मिला था. उन्होंने कहा, ''हम आयोजन स्थल की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे, और यही कारण है कि हमने शो रद्द करने का निर्णय किया है.''

बता दें कि कुणाल कामरा स्टैंड अप कॉमेडियन हैं और यूट्यूब पर उनके वीडियो काफी पॉपुलर हैं. कुणाल ने इस बात पर ट्वीट करते हुए कहा है कि यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें शो के कैंसिल होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है.