Kunal Kamra Birthday: चुटीले अंदाज से 'आग' लगाने में माहिर हैं कुणाल, काम से ज्यादा विवादों में रहा नाम
Kunal Kamra: वह मस्तमौला हैं और अपने अंदाज से किसी के भी होश उड़ाने का माद्दा रखते हैं. बात हो रही है मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा की, जिनका आज बर्थडे है.
Kunal Kamra Unknown Facts: हंसी के ठहाकों के साथ विवादों की पोटली का जिक्र हो और कुणाल कामरा का नाम ही न लिया जाए, ऐसा होना नामुमकिन है. 3 अक्टूबर 1998 के दिन मुंबई के माहिम में जन्मे कुणाल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने अंदाज से जितना नाम कमाया, उससे ज्यादा सुर्खियां विवादों की वजह से बटोरीं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको कुणाल कामरा की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसे गुजरा कुणाल कामरा का बचपन
मुंबई में पले-बढ़े कुणाल कामरा ने ग्रैजुएशन के लिए जय हिंद कॉलेज में दाखिला लिया था. हालांकि, दूसरे ही साल वह कॉलेज से ड्रॉपआउट हो गए और प्रसून पांडे की एड फिल्म प्रॉडक्शन हाउस कोरकोस फिल्म में बतौर प्रॉडक्शन असिस्टेंट काम करने लगे और करीब 11 साल तक यह जिम्मेदारी संभालते रहे.
2013 में संभाली कॉमेडी की कमान
साल 2013 के दौरान कुणाल कामरा ने स्टैंड-अप कॉमेडियन की तरह परफॉर्मेंस देनी शुरू कर दी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मुंबई के कैनवस लाफ क्लब से की. साल 2017 के दौरान कुणाल का एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ, जिसमें राष्ट्रवाद को लेकर की गई टिप्पणी की वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. जुलाई 2017 के दौरान कुणाल ने रमित वर्मा के साथ मिलकर वेब सीरीज शट अप या कुणाल शुरू की, जिसमें एक या एक से ज्यादा गेस्ट के बीच बातचीत होती थी.
इन विवादों को लेकर कुणाल ने बटोरीं सुर्खियां
काम के साथ-साथ कुणाल विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रहे. सबसे पहले वह विवादों में तब फंसे, जब 28 जनवरी 2020 के दौरान इंडिगो की फ्लाइट में रोहित वेमुला आत्महत्या मामले को लेकर कुणाल की बहस अर्णब गोस्वामी से हुई. उस दौरान इंडिगो से लेकर एयर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट तक ने कुणाल पर बैन लगा दिया. 11 सितंबर 2022 के दौरान कुणाल का गुरुग्राम में होने वाला शो कैंसल कर दिया गया. इनके अलावा कुणाल पर अदालत की अवमानना का मामला भी दर्ज हो चुका है.
Sri Devi के निधन पर Boney Kapoor ने किए कई खुलासे, कहा- 'उसने सोचा भी नहीं था कि ये इतना सीरियस...