मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को छोटे पर्दे पर दोबारा वापसी करने से पहले ही बड़ा झटका लगा है. सुनील ग्रोवर ने कुछ दिन पहले ही एलान किया था कि वह 'कानपुर वाले खुरानाज' शो के साथ स्टार प्लस पर वापसी आ रहे हैं. लेकिन शो की शुरुआत से पहले ही अभिनेता कुणाल खेमू ने सुनील ग्रोवर के शो से खुद को अलग कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब कुणाल खेमू को आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना रिप्लेस करेंगे.
डीएनए के साथ एक इंटरव्यू में कुणाल ने इस बारे में खुलासा किया कि आखिर उन्होंने शो से बाहर होने का फैसला क्यों लिया. उन्होंने कहा, "जब मैं इस शो में शामिल था तब भी बहुत सारी चीजें हो रही थीं. मुझे पता था कि फिल्म 'कलंक' के क्लाइमेक्स शूट की तारीखें उसी समय हो सकती हैं. तब इस शो की कोई योजना नहीं बनाई गई थी. क्लाइमेक्स शूट में बहुत सारे कलाकार शामिल हैं इस वजह से इसकी डेट बढ़ाया नहीं जा सकता. आखिर में मुझे इस शो से अलग होना पड़ा"
एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक अपारशक्ति पहले से ही मेकर्स के कॉन्टेक्ट में थे. शो में अपारशक्ति सुनील ग्रोवर के साले का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. इससे पहले फिल्म डायरेक्टर फरा खान भी सुनील ग्रोवर की पड़ोसन का किरदार निभाने के लिए शो का हिस्सा बनी हैं.
'कानपुर वाले खुरानाज' में उपासना सिंह, सुंगधा मिश्रा, अली असगर और अदा खान जैसे नाम सितारे भी अपनी कॉमेडी का जलवा दिखाएंगे. सुनील ग्रोवर का यह शो इस साल के आखिर में टेलीकास्ट हो सकता है.