Anjum Fakih Unknwon Facts: कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में सृष्टि की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली अंजुम फकीह (Anjum Fakih) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई है. अंजुम फकीह को कुंडली भाग्य के अलावा तेरे शहर में, देवांशी और एक था राजा एक थी रानी जैसे सीरियल में भी देखा जा चुका है. देखा जाए तो अंजुम के पास आज दौलत से लेकर शोहरत तक सबकुछ है. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अंजुम को काफी मेहनत करनी पड़ी है और काफी कुछ झेलना भी पड़ा है.


कई बार तो अंजुम (Anjum Fakih) के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे, तो कभी उन्हें सेल्स गर्ल की नौकरी बी करनी पड़ी. अंजुम रुढ़ीवादी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं, ऐसे में उन्हें कई बार अपने परिवार की तरफ से बेरुखी का सामना करना पड़ा. महाराष्ट्र के रत्नागिरी की रहनेवाली हैं अंजुम फकीह. उनका परिवार टीवी के खिलाफ था इस वजह से 14-15 साल की उम्र तक वो टीवी नहीं देख पाई थीं. अंजुम की जिद पर उनके अब्बू टीवी तो घर ले आए लेकिन उनके दादा इस बात से इतने खफा हो गए कि घर से दूरी बना ली. अंजुम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका परिवार बहुत ही ज्यादा रुढ़ीवादी सोच का था.


ये भी पढ़ें:- जब डॉक्टर से शादी और बच्चे को लेकर Shama Sikander के बारे में उड़ी थी अफवाह, एक्ट्रेस ने कही थी ये बात


अंजुम ने अपने सपनों के लिए छोड़ दिया घर


ग्लैमरस वर्ल्ड के खिलाफ थे उनके अब्बा, यही वजह थी कि जब अंजुम ने मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने की बात कही तो घर में एकदम से भूचाल आ गया था. अंजुम के घरवालों ने उनके सामने शर्त रख दी थी कि अगर तुम्हें ग्लैमरस वर्ल्ड में अपना करियर बनाना है तो घर को छोड़ना पडे़गा. अंजुम भी अपने फैसले पर अड़ी रहीं, बुर्का किनारे में रख दिया और सूटकेस में कपड़े पैक कर निकल पड़ी अपने सपनों को उड़ान देने के लिए. स्ट्रगल के दिनों में अंजुम ने एक परफ्यूम शॉप पर सेल्स गर्ल की मौकरी कर ली. अंजुन ने बताया कि कई बार तो उनके पास खाने तक को पैसे नहीं होते थे.


ये भी पढ़ें:- घर जमाई बने आमिर खान पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, देखिए क्या क्या कह दिया