Kundali Bhagya फेम नवीन शर्मा जल्द करेंगे अरेंज मैरिज, शाहिद-अमृता की ‘विवाह’ जैसी है कपल की लव स्टोरी
Naveen Sharma On Wedding: फेमस टीवी एक्टर नवीन शर्मा जल्द ही शादी करेंगे. वह राजस्थानी स्टाइल में दूल्हेराजा बनेंगे. एक्टर ने अपनी लव स्टोरी की तुलना ‘विवाह’ से की है.
Naveen Sharma On Wedding: ‘कुंडली भाग्य’, ‘उड़ान’, ‘नागिन 3’ और ‘राज बेटा’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके फेमस एक्टर नवीन शर्मा (Naveen Sharma) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वह मार्च 2023 में अरेंज मैरिज करेंगे. उनकी होने वाली पत्नी का नाम रोशनी शर्मा है. कपल ने पिछले साल ही सगाई की थी. एक्टर ने अपनी शादी और लव स्टोरी के बारे में बात की है.
नवीन शर्मा मार्च में करेंगे शादी
नवीन ने नवंबर 2022 में रोशनी से सगाई की थी. वह कुछ महीने पहले ही अपनी होने वाली पत्नी से मिले और अब वे शादी करने जा रहे हैं. ईटाइम्स संग बातचीत में एक्टर ने बताया कि, ये उनकी अरेंज मैरिज है. उन्होंने कहा कि उनकी होने वाली पत्नी भी उनकी तरह जयपुर की रहने वाली हैं, ऐसे में दोनों वहीं राजस्थानी स्टाइल में शादी करेंगे.
‘विवाह’ जैसी है नवीन की लव स्टोरी
यही नहीं, नवीन शर्मा ने अपनी लव स्टोरी की तुलना शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अमृता राव (Amrita Rao) की फिल्म ‘विवाह’ (Vivaah) से कर दी. एक्टर ने कहा, “हमारी लव स्टोरी शाहिद और अमृत की ‘विवाह’ जैसी है. मैं बहुत सिंपल हूं. मेरे पास ज्यादातर उन लड़कियों के प्रपोजल्स आते थे, जो मेरे शोज देखती थीं और फैंसी चीजों की उम्मीदें रखती थीं. जब मैं रोशनी से मिला तो उसकी ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी और उसने मुझे कभी टीवी शो में नहीं देखा था.”
View this post on Instagram
नवीन को इसलिए पसंद है मंगेतर
नवीन शर्मा ने आगे कहा, “यह अच्छा था, क्योंकि हम बिना किसी उम्मीद के एक-दूसरे से मिल सके. हम कुछ समय के लिए मिले. मुझे अच्छा लगा कि वो मेरे एक्टर होने की वजह से नहीं बल्कि रियल पर्सनैलिटी के चलते मुझे पसंद करती है. मैंने जयपुर में परफॉर्मिंग आर्ट्स का एक स्कूल शुरू किया है और रोशनी अपने मेडिकल प्रोफेशन के साथ-साथ इसे चलाने में भी दिलचस्पी दिखा रही है.” आखिरी बार नवीन शर्मा को सीरियल ‘मोल्की’ में देखा गया था.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death Case: कौन है संजीव कौशल जिसका नाम सुनते ही डरने लगती थीं तुनिषा शर्मा, आते थे पैनिक अटैक्स