CONFIRM: 'कुंडली भाग्य' की रूही चतुर्वेदी बचपन के दोस्त से रचाने जा रही हैं शादी, खुद किया खुलासा
टेलीविजन अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. रूही ने खुद अपनी शादी की गुड न्यूज़ को कंफर्म किया है.
टेलीविजन अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. रूही ने खुद अपनी शादी की गुड न्यूज़ को कंफर्म किया है. रूही की शादी इसलिए भी खास है क्योंकि उनका होने वाला दूल्हा कोई और नहीं बल्कि उनके बचपन का दोस्त है. 'कुंडली भाग्य' की फेम रूही चतुर्वेदी जल्द ही अपने बचपन के दोस्त शिवेंद्र ओम सानियोल से सगाई करने वाली हैं.
न्यूलीवेड चारू आसोपा और राजीव सेन को मिला वेब सीरीज का ऑफर, कैमिस्ट्री देख इंप्रेस हुए मेकर्स
आपको बता दें कि रूही और शिवेंद्र दोनों बचपन के दोस्त हैं और उनका परिवार चाहता है कि दोनों शादी कर लें. उनकी शादी 17 अगस्त को मुंबई में होगी जिसमें केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. बताते चले कि शिवेंद्र एक्टर हैं जिन्हें 'कर्णसंगिनी' और 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' में देखा जा चुका हैं. इन दिनों वो सीरियल 'छोटी सरदारनी' में काम कर रहे हैं.
VIDEO: 'कवच' से सामने आया दीपिका-नमिक का बारिश में रोमांस करते बेहद हॉट वीडियो, यहां देखिए
फैंस अब इस ग्रैंड स्टार वेडिंग के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि कुंडली भाग्य में एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी शर्लिन के किरदार में दिखाई देती हैं. फैंस के बीच रूही काफी मशहूर हैं.
रूही ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, "हम इस जानकारी को प्राइवेट रखना चाहते थे लेकिन पता नहीं यह कैसे लीक हो गई. हमारी कहानी बहुत फिल्मी है, हम दोनों के पिता कई सालों से दोस्त हैं और अब उन्होंने सोचा कि क्यों ना इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दें. हमने एक दूसरे को बड़े होते देखा है और हम एक- दूसरे के सीक्रेट्स जानते हैं. हम अगले महीने सगाई करने जा रहे हैं और मैंने कुंडली भाग्य की टीम को सगाई में इंवाइट किया है."
एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो दोनों कब शादी करने जा रहे हैं? इस पर रूही ने कहा, "शादी की तारीख अब तक फाइनल नहीं हुई है. हम अभी डेट तय करने में जुटे हैं. शादी या तो इस साल होगी या फिर अगले साल."
View this post on InstagramParul की शादी ????????????#marriage #sangeetnight #withmydancingpartner #pkkishaadi????