दिवंगत अभिनेता महेश आनंद की चौथी पत्नी और कुंडली भाग्य की अभिनेत्री उषा बचानी ने कही ये बात
पहले आनंद से शादी रचा चुकी अभिनेत्री उषा बचानी ने एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल से बात करते हुए कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से उनके निधन के बारे में पता चला. वह महेश आनंद की चौथी पत्नी हैं.
बॉलीवुड अभिनेता महेश आनंद का शनिवार (9 फरवरी) को निधन हो गया था. उन्हें 80 और 90 के दशक में रुपहले पर्दे पर विलेन का किरदार निभाते हुए देखा गया था. प्रतिभाशाली अभिनेता ने अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, गोविंदा और अनिल कपूर जैसे प्रमुख बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया था. पांच बार शादी कर चुके महेश ने मुंबई में अपने घर पर अंतिम सांस ली.
पहले आनंद से शादी रचा चुकी अभिनेत्री उषा बचानी ने एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल से बात करते हुए कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से उनके निधन के बारे में पता चला. वह महेश आनंद की चौथी पत्नी हैं.
उषा इन दिनों ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो 'कुंडली भाग्य' में 'करीना लूथरा' का करिदार निभाती हैं. उन्होंने कहा कि वह उनसे अलग होने के बाद भी संपर्क में नहीं थीं. दोनों कलाकारों ने 2000 में शादी के बंधन में बंधे और दो साल बाद उनका तलाक हो गया.
उन्होंने कहा, "मुझे महेश के निधन के बारे में मीडिया के माध्यम से ही पता चला. यह बहुत दुखद है कि वह अब नहीं हैं. उसकी आत्मा को शांति मिले." उषा ने बाद में पोर्टल को बताया, "यह 17 साल पहले की बात थी. हां, मैं उनसे अलग हो जाने के बाद उनके और उनकी फैमिली के संपर्क में नहीं थीं.''
महेश आनंद के बारे में बात करें तो अभिनेता 'कुरुक्षेत्र','विश्वात्मा'और 'शहंशाह' जैसी फिल्मों का हिस्सा थे. उन्हें आखिरी बार गोविंदा स्टारर 'रंगीला राजा' में देखा गया था. अभिनेता ने पहले एक पोर्टल को बताया था कि उसके पास पिछले 18 वर्षों से कोई फिल्म नहीं है.