Kundali Bhagya से कटा प्रीता अरोड़ा की ‘सौतन’ का पत्ता, बताया- क्यों अचानक शो छोड़ रही हैं एक्ट्रेस
Kundali Bhagya: शक्ति अरोड़ा और श्रद्धा आर्या स्टारर शो 'कुंडली भाग्य' से पॉपुलर विलेन संजय गगनानी के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने शो को अलविदा करने का फैसला कर लिया है. जानें वजह.

Kundali Bhagya: टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में इन दिनों प्रीता अरोड़ा और करण लूथरा उर्फ अर्जुन की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में 20 साल का लीप आने जा रहा है, जिसके बाद कई सितारे शो से क्विट करने जा रहे हैं. प्रीता अरोड़ा उर्फ श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और अर्जुन उर्फ शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) के शो में जाने की खबरें पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. अब एक और सितारे की शो छोड़ने की खबर कंफर्म हो गई है.
इस एक्ट्रेस ने भी छोड़ा शो
‘कुंडली भाग्य’ में अर्जुन से बेइंतहा मोहब्बत करने वाली अंजलि उर्फ सोनल वेंगुर्लेकर (Sonal Vengurlekar) ने शो छोड़ने की खबर को कंफर्म कर दिया है. उन्होंने बताया है कि वह 20 साल के लीप के साथ खुश नहीं हैं. वह कम उम्र में बुजुर्ग की भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं, इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है.
View this post on Instagram
टेलीचक्कर को दिए एक इंटरव्यू में सोनल ने बताया कि वह 40 साल की महिला का किरदार नहीं निभा सकती हैं. इसलिए वह ये कदम उठा रही हैं. उन्होंने कहा, “शो में 20 साल का लीप आने जा रहा है. अभी पर्दे पर मेरी उम्र 25 साल की दिखाई जा रही है और 20 साल के लीप के बाद 45 साल हो जाएगी. मैं 45 साल की उम्र का किरदार नहीं निभाना चाहती. मैं खुद को इस किरदार को करने के लिए मना नहीं पाई.”
पृथ्वी ने भी छोड़ा शो
सिर्फ सोनम ही नहीं, ‘कुंडली भाग्य’ के फेमस विलेन पृथ्वी उर्फ संजय गगनानी ने भी शो छोड़ दिया है. कुछ समय पहले ही संजय ने ईटाइम्स संग बातचीत में कंफर्म किया था कि वह पिछले साल ही शो छोड़ने वाले थे, लेकिन कुछ मजेदार ट्रैक्स आ गए और वह ये नहीं कर पाए. हालांकि, अब वह इससे अलविदा ले रहे हैं और नए प्रोजेक्ट्स की तलाश कर रहे हैं.
बता दें कि कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शक्ति अरोड़ा का शो छोड़ना तय है, लेकिन श्रद्धा इससे जुड़ी रहेंगी. हालांकि, अभी तक दोनों ने इन खबरों पर कोई जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें- Sania Mirza के आखिरी मैच में MC Stan ने की लाइव परफॉर्मेंस, ‘बिग बॉस’ विनर को देख टेनिस प्लेयर ने लगाया गले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

