Kundali Bhagya: 7 महीने में ही ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कहेंगे ‘अर्जुन’! प्रीता अरोड़ा के साथ शो में आएगा 20 साल का लीप
Kundali Bhagya: खबर है कि पॉपुलर टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ की ऑन-स्क्रीन जोड़ी टूटने वाली है. अर्जुन उर्फ शक्ति अरोड़ा ने शो छोड़ने का मन बना लिया है. 7 महीने पहले ही वह शो से जुड़े थे.
![Kundali Bhagya: 7 महीने में ही ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कहेंगे ‘अर्जुन’! प्रीता अरोड़ा के साथ शो में आएगा 20 साल का लीप Kundali Bhagya Arjun Aka Shakti Arora to quit the show Preeta Arora Shraddha Arya played mother role after 20 year leap Kundali Bhagya: 7 महीने में ही ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कहेंगे ‘अर्जुन’! प्रीता अरोड़ा के साथ शो में आएगा 20 साल का लीप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/2c6172c147d7db8fc1a52d8ddd6505bb1673923247310454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shakti Arora To Leave Kundali Bhagya: ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) लॉन्गेस्ट टीवी शोज में से एक है. तमाम ट्विस्ट एंड टर्न के साथ ये शो हमेशा ऑडियंस को एंटरटेन करता है. शो में एक बार फिर एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, लेकिन साथ ही एक एक्टर की शो से छुट्टी भी होगी. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) हैं. शो में लीड रोल प्ले कर रहे अर्जुन उर्फ शक्ति अरोड़ा ने 7 महीने पहले ही एंट्री की थी और अब वह शो को अलविदा कहने जा रहे हैं.
‘कुंडली भाग्य’ में होगा 20 साल का लीप
करण लूथरा (Karan Luthra) उर्फ धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) ने जब ‘कुंडली भाग्य’ को छोड़ा था, तब शक्ति ने उनकी जगह ली थी. शक्ति ने शो में करण को रिप्लेस किया था, लेकिन एक नए कास्ट के रूप में. उन्होंने अर्जुन का रोल प्ले किया था, जो होता तो करण ही है, लेकिन अपनी याद्दाश्त खो देता है. अब शो में 20 साल का लीप होने जा रहा है, जिसके बाद शक्ति अरोड़ा शो को छोड़ देंगे. ईटाइम्स के मुताबिक, 20 साल के लीप में शक्ति अरोड़ा नहीं दिखाई देंगे.
View this post on Instagram
शक्ति अरोड़ा ‘कुंडली भाग्य’ को छोड़ने के लिए तैयार
रिपोर्ट के मुताबिक, शो से जुड़े एक सोर्स ने कहा है, “लीप के बाद भी श्रद्धा शो में बनी रहेंगी और एक नई जेनरेशन में मां का रोल प्ले करेंगी, जबकि शक्ति अरोड़ा शो छोड़ना चाहते हैं.” लगता है कि शक्ति अरोड़ा 20 साल के लीप के लिए तैयार नहीं हैं. इसीलिए उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया है. खैर, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें कि प्रीता अरोड़ा और करण लूथरा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ऑन-स्क्रीन कपल थे. जब करण ने शो छोड़ा तो उनके फैंस काफी दुखी थी. बहुत मुश्किल से फैंस ने अर्जुन उर्फ शक्ति अरोड़ा और श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की जोड़ी को एक्सेप्ट किया था.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: नॉमिनेशन के बाद शालीन ने लगाया आरोप तो भड़की टीना, बोली-'मेरे बारे में जितना कीचड़ उछालना है उछालो'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)