Akanksha Juneja Cheated: सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स भी साइबर क्राइम के शिकार हो चुके हैं. ताजा मामला एक्ट्रेस अभिनेत्री आकांक्षा जुनेजा (Akanksha Juneja) से जुड़ा हुआ है. जो इन दिनों टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में निधि का किरदार निभाती नजर आती हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया है कि उनके साथ ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है.


फूड ऑर्डर करने पर आकांक्षा के साथ हुई धोखाधड़ी


ईटाइम्स से बाक करते हुए आकांक्षा ने बताया कि, “हाल में जब मैंने बाहर से खाना ऑर्डर किया तो मुझे एक कंपनी के नंबर से कॉल आया. जिसमें कॉल करने वाले शख्स ने मुझसे ऑर्डर की पुष्टि करने के लिए मेरे नंबर पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा. जब मैंने उससे पूछा कि ऐसा क्यों तो उसने कहा कि ये नया प्रोटोकॉल है और जैसे ही मैंने लिंक पर क्लिक किया मेरे अकाउंट में से हर पांच मिनट में 10 हजार रुपए कटने लगे. "


फ्रॉड के बाद ब्लॉक करवाया अकाउंट


एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं बस सोच रही थी कि ये क्या हो रहा है और क्यों. तभी मुझे उस लिंक की याद आई और मैंने तुरंत अपने बैंक में कॉल किया. मैंने अपना अकाउंट ब्लॉक करवा दिया. लेकिन तब मुझे 30 हजार रुपए का नुकसान हो चुका था. जब मेहनत की कमाई के पैसे ऐसे चले जाते हैं तो बहुत दुख होता है... "


एक्ट्रेस ने लोगों को दी ये सलाह


इस दौरान लोगों को चेतावनी देते हुए आकांक्षा ने कहा, "लोगों को आजकल होने वाले ऑनलाइन घोटालों से बहुत सावधान रहना चाहिए. जालसाज ने मुझे जो लिंक भेजा था, उससे उसने मेरा फोन हैक कर लिया. इसलिए कभी भी किसी अनजान शख्स के भेजे गए लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए क्योंकि आजकल जालसाज इतने स्मार्ट हो गए हैं कि वो आसानी से आपको बेवकूफ बना सकते हैं.."


बता दें कि तो आकांक्षा ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ ,  ‘हमारी बेटी राज करेगी’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-


Priyanka Chopra Love Life: जब प्रियंका के प्यार में दीवाना हुआ था ये हॉलीवुड एक्टर, हर आधे घंटे में किया एक्ट्रेस को प्रपोज